डल्लेवाल ने किसानों से आंदोलन को समर्थन जारी रखने को कहा
आशीष नरेश
- 20 Jan 2025, 11:14 PM
- Updated: 11:14 PM
चंडीगढ़, 20 जनवरी (भाषा) पंजाब में अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सोमवार को प्रदर्शनकारी किसानों से आंदोलन का समर्थन जारी रखने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि केंद्र द्वारा बैठक के लिए बुलाए जाने से उनके मुद्दे हल हो गए हैं।
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने कहा कि जब से डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता मिलनी शुरू हुई है, तब से उनके स्वास्थ्य में ‘‘सुधार’’ दिखाई दे रहा है।
चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में डल्लेवाल ने शंभू और खनौरी सीमा पर जारी प्रदर्शन के लिए लोगों के समर्थन की सराहना की। डल्लेवाल पिछले वर्ष 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं।
डल्लेवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने इस आंदोलन को जीत की ओर अग्रसर किया है और सरकार को पीछे हटना पड़ा है। यह सब संगत (लोगों) के समर्थन के कारण संभव हुआ है।’’
उन्होंने अनशन पर बैठे 100 से अधिक किसानों तथा आंदोलन को समर्थन देने के लिए किसानों, विशेषकर युवाओं की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे संगत से उम्मीद है कि वे आंदोलन को इसी तरह का समर्थन देते रहेंगे। ऐसा मत सोचिए कि मुद्दा सुलझ गया है। हमें और मजबूत होने की जरूरत है।’’
अनशन समाप्त करने के बारे में पूछे गए सवाल पर डल्लेवाल ने कहा कि वह भोजन या चिकित्सा उपचार से नहीं, बल्कि वाहेगुरु के आशीर्वाद से ठीक हो जाएंगे।
एसएसपी सिंह ने कहा कि चिकित्सा सहायता मिलने के बाद डल्लेवाल के स्वास्थ्य में ‘‘सुधार’’ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल को नसों के माध्यम से तरल पदार्थ दिया जा रहा है।
शनिवार को कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में केंद्र के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने खनौरी सीमा स्थल पर डल्लेवाल और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत फिर से शुरू करने के लिए आमंत्रित किया।
केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तावित बैठक की घोषणा के बाद डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता ली, लेकिन उन्होंने अपना अनशन समाप्त करने से इनकार कर दिया।
खनौरी में एसएसपी ने कहा कि केंद्र द्वारा किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 18 और 19 जनवरी की मध्यरात्रि को डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता मिलनी शुरू हो गई। सिंह ने कहा, ‘‘मैंने आज उनसे और डॉक्टरों से भी मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य में स्पष्ट सुधार दिख रहा है।’’
भाषा आशीष