एचसीएलटेक हैदराबाद में नई सुविधा का उद्घाटन करेगी, 5,000 अतिरिक्त नौकरियों का होगा सृजन
निहारिका
- 22 Jan 2025, 12:33 PM
- Updated: 12:33 PM
हैदराबाद, 22 जनवरी (भाषा) प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएलटेक यहां एक नए प्रौद्योगिकी केंद्र की शुरुआत के साथ अपने वैश्विक वितरण क्षेत्र का विस्तार कर रही है। इससे 5,000 अतिरिक्त नौकरियों का सृजन होगा।
दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक से इतर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू की एचसीएलटेक के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सी. विजयकुमार के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई।
आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 3,20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थित यह नया केंद्र उच्च प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान और वित्तीय सेवाओं जैसे उद्योगों में वैश्विक ग्राहकों को अत्याधुनिक ‘क्लाउड’, कृत्रिम मेधा (एआई) और डिजिटल बदलाव समाधान प्रदान करेगा।
विजयकुमार ने कहा, ‘‘ हैदराबाद, अपने विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और प्रतिभाओं के साथ एचसीएलटेक के वैश्विक तंत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है। नया केंद्र हमारे वैश्विक ग्राहक आधार के लिए अत्याधुनिक क्षमताएं लाएगा और स्थानीय प्रौद्योगिकी परिवेश में योगदान देगा।’’
उन्होंने मुख्यमंत्री और आईटी मंत्री को अगले महीने नए प्रौद्योगिकी केंद्र का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित भी किया।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एचसीएलटेक की विस्तार योजनाओं का स्वागत किया और कहा, ‘‘ नया प्रौद्योगिकी केंद्र वैश्विक स्तर की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के लिए हैदराबाद के निरंतर आकर्षण की पुष्टि करता है। साथ ही दुनिया में एक अग्रणी आईटी केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को और मजबूत करता है।’’
श्रीधर बाबू ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार हैदराबाद में प्रौद्योगिकी व नवाचार परिवेश को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इसे मझोले तथा छोटे शहरों तक विस्तारित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने राज्य में एचसीएलटेक के निरंतर विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।
एचसीएलटेक 2007 से हैदराबाद में मौजूद है।
भाषा