सरकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा अल्पसंख्यक समाज को ही मिला: मंत्री दानिश अंसारी
सलीम आशीष
- 25 Feb 2025, 11:26 PM
- Updated: 11:26 PM
लखनऊ, 25 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अल्पसंख्यक समाज को सरकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ दिये जाने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि जब इस तबके के कल्याण की बात आती है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे आगे खड़े दिखायी देते हैं।
अंसारी ने विधानसभा में प्रस्तुत बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा, ''अल्पसंख्यक समाज के विकास और उद्धार की बात जब-जब आयी है, सबसे आगे पंक्ति में अगर कोई दिखा है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दिखे हैं।''
उन्होंने कहा, ''हमने कोई पेपर पर वादे नहीं किये। हमने कोई झूठे शिगूफे नहीं छोड़े। हमने अल्पसंख्यक समाज को वोट बैंक के चश्मे से नहीं देखा। हमने अल्पसंख्यक समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और उद्योग में सबसे आगे बढ़ाने का काम किया।''
अंसारी ने सरकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों को मिलने का दावा करते हुए कहा, ''बात अगर आयुष्मान कार्ड की आती है, बात अगर प्रधानमंत्री आवास योजना की आती है, अगर किसी भी क्षेत्र में योजनाओं का लाभ देने की बात आती है तो सबसे ज्यादा स्नेह अगर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मिला है जिसका लाभ हमारे अल्पसंख्यक समाज को मिला है।''
उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘'हमारे विपक्षी दल के नेता मदरसा शिक्षा की बात बार-बार करते हैं लेकिन जब वर्ष 2012 से 2017 के बीच उनकी सरकार थी तब उन्हें मदरसों की याद नहीं आयी।
अंसारी ने कहा, ‘‘इन्हें याद नहीं आयी हमारे मुस्लिम नौजवानों और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों की। लेकिन मैं यह पूरी ईमानदारी से कह सकता हूं कि वर्ष 2014 में केन्द्र में मोदी सरकार और 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद आज अल्पसंख्यक समाज विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।''
अंसारी ने कहा, ''मदरसा शिक्षा में सुधार का काम योगी सरकार ने ही किया। हमने मदरसा शिक्षा को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से जोड़ा। हमने मदरसों में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा पर भी जोर दिया है। इसके लिये हमने मदरसों में रोजगार मेले लगाये हैं।''
केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन अधिनियम का जिक्र करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने कहा, ''केंद्र सरकार जो वक्फ संशोधन अधिनियम लायी है, उसके लिये भी मैं उसे धन्यवाद देता हूं। वक्फ के जरिये पिछड़े और पसमांदा मुसलमानों का उद्धार हो, इस सोच को इस अधिनियम के माध्यम से धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा।''
उन्होंने कहा, ''हमने कहा कि वक्फ के माध्यम से गरीब मुसलमानों का उद्धार होना चाहिये। हमने कहा कि वक्फ की सम्पत्तियों पर अस्पताल, अच्छे स्कूल खुलने चाहिये जहां गरीब, पिछड़े मुसलमान नौजवानों को निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। वक्फ संशोधन अधिनियम के पीछे यही सोच है।''
अंसारी ने कहा, ''प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यक लड़कियों के लिये ‘अपलिफ्टमेंट प्रोग्राम फॉर माइनॉरिटी गर्ल्स योजना शुरू की है। इसमें तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। हमने इस योजना के जरिये हमने लाखों मुस्लिम महिलाओं को क्षमता विकास कार्यक्रम और गुणवत्तापरक शिक्षा और रोजगार से जोड़ा है।''
भाषा सलीम