असम में व्यापार शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन 10,785 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर
निहारिका अजय
- 26 Feb 2025, 05:56 PM
- Updated: 05:56 PM
(तस्वीर के साथ)
गुवाहाटी, 26 फरवरी (भाषा) मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि दो दिवसीय ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन’ 2025 के आखिरी दिन विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के साथ 10,785 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
राज्य सरकार ने 200 मेगावाट का डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए विरिंची लिमिटेड के साथ 3,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, साथ ही 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए विरिंची हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ 200 करोड़ रुपये के एक अन्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
स्टार सीमेंट्स लिमिटेड के साथ उनकी अनुषंगी कंपनी स्टार सीमेंट नॉर्थ ईस्ट लिमिटेड के माध्यम से सीमेंट ‘क्लिंकर’ और ‘ग्राइंडिंग’ संयंत्र स्थापित करने के लिए 3,200 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
राज्य सरकार ने 95 केटीपीए हाइड्रोजन और स्टीम जनरेशन संयंत्र स्थापित करने के लिए मैथेसन हाइड्रोजन प्राइवेट लिमिटेड के साथ 1,500 करोड़ रुपये के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।
अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ ग्राइंडिंग यूनिट और सीमेंट-बल्क टर्मिनल स्थापित करने के लिए 700 करोड़ रुपये का समझौता हुआ। कॉपर प्लस होल्डिंग्स एसएसी ने खनन अन्वेषण सहित सेवा व परिचालन के लिए 1,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
काजीरंगा में पांच सितारा लक्जरी इको-रिजॉर्ट स्थापित करने के लिए तमारा लीजर एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ 275 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
वरुण बेवरेजेस लिमिटेड ने कार्बोनेटेड पेय पदार्थ, फलों के रस और फलों के गूदे से बने पेय के लिए एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 510 करोड़ रुपये का निवेश करने पर सहमति व्यक्त की।
राज्य सरकार ने ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के साथ 500 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए, जबकि आईटीई एजुकेशन सर्विस के साथ दो गैर-वित्तीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ उद्योग समुदाय के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हूं।’’
शर्मा ने मंगलवार को बताया था कि व्यापार शिखर सम्मेलन के पहले दिन 15 क्षेत्रों की कंपनियों के साथ निवेश प्रस्तावों के कुल 164 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
उद्घाटन सत्र के दौरान, निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों रिलायंस, अदाणी, वेदांता और टाटा ने भी पूर्वोत्तर राज्य में कुल मिलाकर करीब दो लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।
भाषा निहारिका