डब्ल्यूबीसीयूपीए ने यादवपुर विवि में हुए उत्पाद की निंदा की
नोमान प्रशांत
- 02 Mar 2025, 09:59 AM
- Updated: 09:59 AM
कोलकाता, दो मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्राध्यापक संघ (डब्ल्यूबीसीयूपीए) ने यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में वामपंथी छात्र कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उत्पात को अशिष्टता बताया है, जहां प्रदर्शनकारियों ने राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का घेराव किया था।
तृणमूल कांग्रेस की ओर झुकाव रखने वाले डब्ल्यूबीसीयूपीए के एसोसिएट सचिव और राज्य समिति के सदस्य सैयद तनवीर नसरीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वामपंथी छात्रों के वेश में आए उपद्रवी तत्वों ने शनिवार को मंत्री की कार के परिसर में पहुंचने पर उसके टायरों की हवा निकाल दी और डब्ल्यूबीसीयूपीए की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) स्थल के अंदर उत्पात मचाया।
नसरीन ने कहा, “ उन्होंने परिसर में शांतिपूर्ण माहौल को बाधित किया और बैठक स्थल पर जबरन घुस गए, जिसमें राज्य भर से आए कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षक शामिल थे। इन प्रदर्शनकारी छात्रों का व्यवहार अशिष्टता के अलावा और कुछ नहीं है। उनका आचरण वास्तविक छात्रों से बिलकुल अलग है।”
नसरीन ने छात्रों के आचरण को "शिक्षक निकाय के लोकतांत्रिक कामकाज में अनुचित और गैरकानूनी हस्तक्षेप" करार दिया।
यादवपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश मिश्रा ने आरोप लगाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।
यादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेयूटीए) ने एक बयान में आरोप लगाया कि हर किसी को कार्यक्रम आयोजित करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन "सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े बाहरी लोगों के एक वर्ग ने उस समय परिसर में उत्पात मचाया, जब छात्र समय पर छात्र संघ चुनाव कराने की अपनी वैध मांग रखने की कोशिश कर रहे थे।"
जेयूटीए के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा, "मंत्री की गाड़ी हमारे प्रथम वर्ष के छात्र रामानुज के पैर पर चढ़ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हम विश्वविद्यालय प्रशासन से इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक और प्रभावी कदम उठाने का आह्वान करते हैं।"
अखिल बंगाल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (एबीयूटीए) ने कहा, "परिसर में अराजकता अप्रत्याशित थी और किसी भी संगठन को अपना कार्यक्रम आयोजित करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन जिस तरह से एक मंत्री की कार एक छात्र के पैर को कुचलती हुई परिसर से निकल जाती है, हम उसकी निंदा करते हैं। हम इस मामले में कुलपति से कड़ी और त्वरित कार्रवाई तथा छात्र के उचित इलाज की मांग करते हैं।"
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) और अन्य छात्र संगठनों के सदस्यों ने राज्य में छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर कोलकाता स्थित यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का घेराव किया तथा उनके वाहन की ‘विंडस्क्रीन’ भी क्षतिग्रस्त कर दी।
मंत्री ‘पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्राध्यापक संघ ’ की वार्षिक आम बैठक में शामिल होने के लिए वहां गए थे।
भाषा
नोमान