मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 फीसदी शुल्क मंगलवार से लागू होगा:ट्रंप
रंजन
- 04 Mar 2025, 09:58 AM
- Updated: 09:58 AM
वाशिंगटन, चार मार्च (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि मेक्सिको एवं कनाडा से आयात पर 25 फीसदी शुल्क मंगलवार से लागू होगा।
इससे उत्तर अमेरिका में व्यापार युद्ध की आशंकाएं फिर से पैदा हो गई हैं, जिससे मुद्रास्फीति बढ़ने और विकास में बाधा उत्पन्न होने के संकेत पहले ही मिल चुके हैं।
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "कल - कनाडा पर 25 प्रतिशत और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाएगा और इसकी शुरुआत हो जाएगी।”
राष्ट्रपति ने कहा कि शुल्क का उद्देश्य दोनों अमेरिकी पड़ोसियों को मादक पदार्थ फेंटेनाइल तस्करी के खिलाफ लड़ाई तेज करने और अवैध आव्रजन को रोकने के लिए मजबूर करना है।
लेकिन ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि वह अमेरिका के व्यापार असंतुलन को भी समाप्त करना चाहते हैं तथा अधिकाधिक कारखानों को अमेरिका में स्थानांतरित करना चाहते हैं।
उनकी टिप्पणियों ने अमेरिकी शेयर बाजार को झकझोर कर रख दिया, सोमवार दोपहर के कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स में दो प्रतिशत की गिरावट आई। यह राजनीतिक और आर्थिक जोखिमों का संकेत है, जिससे मुद्रास्फीति बढ़ने और मेक्सिको और कनाडा के साथ दशकों पुरानी व्यापार साझेदारी खत्म होने की आशंका है।
फिर भी ट्रंप प्रशासन को भरोसा है कि शुल्क अमेरिकी विनिर्माण को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
ट्रंप ने फरवरी में चीन से आयात पर 10 फीसदी शुल्क लगाया था। उन्होंने सोमवार को फिर से ज़ोर दिया कि मंगलवार को यह दर दोगुनी होकर 20 प्रतिशत हो जाएगी।
ट्रंप ने फरवरी में एक महीने की मोहलत दी थी क्योंकि मेक्सिको और कनाडा दोनों ने रियायतों का वादा किया था। लेकिन ट्रंप ने सोमवार को कहा कि नए शुल्क से बचने के लिए मेक्सिको या कनाडा के लिए कोई गुंजाइश नहीं बची है। कनाडा के ऊर्जा उत्पादों जैसे तेल और बिजली पर 10 फीसदी की कम दर से शुल्क लगाया जाएगा।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि ट्रंप द्वारा शुल्क लगाने का कोई औचित्य नहीं है।
उन्होंने कहा, “शुल्क सफल व्यापारिक रिश्ते को बाधित करेगा। वे उसी व्यापार समझौते का उल्लंघन करेंगे जिस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में बातचीत की थी।"
ट्रूडो ने कहा कि कनाडा जवाबी कार्रवाई करते हुए 21 दिनों की अवधि में 155 अरब अमेरिकी डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा, जिसकी शुरुआत मंगलवार को 30 अरब अमेरिकी डॉलर के सामानों पर शुल्क से होगी।
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम सोमवार को यह देखने के लिए इंतजार कर रही थीं कि ट्रंप क्या कहेंगे।
ट्रंप के बयान से पहले शीनबाम ने कहा, "यह निर्णय अमेरिका की सरकार और अमेरिका के राष्ट्रपति पर निर्भर करता है।"
एपी नोमान