रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 87.30 प्रति डॉलर पर
राजेश राजेश अजय
- 04 Mar 2025, 06:54 PM
- Updated: 06:54 PM
मुंबई, चार मार्च (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपये के आरंभिक नुकसान की भरपाई हो गयी और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मात्र दो पैसे मजबूत होकर 87.30 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर लगभग स्थिर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में कमजोरी के चलते भारतीय रुपया नकारात्मक रुख के साथ स्थिर कारोबार कर रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं, जिसका असर भी रुपये पर पड़ा।
हालांकि, विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी और कच्चे तेल की कम कीमतों ने रुपये को सहारा दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। रुपया 87.38 पर खुला और कारोबार के दौरान 87.27 प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर और 87.40 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में 87.30 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की तेजी है।
सोमवार को रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 87.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि घरेलू बाजारों में कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की सतत निकासी के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। व्यापार शुल्क मुद्दे पर अनिश्चितता रुपये पर और दबाव डाल सकती है।
उन्होने कहा, ‘‘हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में कमी और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है। डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 87.10 से 87.60 के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.40 प्रतिशत घटकर 106.31 पर कारोबार कर रहा था।
चौधरी ने कहा, ‘‘व्यापार शुल्क चिंताओं और अमेरिका से निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों के कारण डॉलर में गिरावट आई। आईएसएम विनिर्माण पीएमआई आंकड़ा फरवरी में 50.3 पर आ गया, जबकि जनवरी में यह 50.6 पर था और इसके 50.9 पर पहुंचने का अनुमान था।’’
वायदा कारोबार में वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत घटकर 70.55 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 96.01 अंक घटकर 72,989.93 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 36.65 अंक गिरकर 22,082.65 अंक पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 4,788.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क मंगलवार से शुरू होगा।
ट्रंप ने कहा कि इस शुल्क का उद्देश्य मेक्सिको और कनाडा को फेंटेनाइल तस्करी के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने और अवैध आव्रजन को रोकने के लिए मजबूर करना है। वह अमेरिका के व्यापार असंतुलन को खत्म करना चाहते हैं और अधिक कारखानों को अमेरिका में स्थानांतरित करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।
भाषा राजेश राजेश