सपा डॉ. लोहिया के मूल्यों और आदर्शों से बहुत दूर जा चुकी है : योगी
आनन्द पारुल
- 04 Mar 2025, 10:25 PM
- Updated: 10:25 PM
लखनऊ, चार मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा डॉ. लोहिया का नाम तो लेती है, लेकिन वह उनके मूल्यों और आदर्शों से बहुत दूर जा चुकी है।
योगी ने सपा पर महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए एक नाविक परिवार की सफलता की कहानी भी बताई। उन्होंने कहा, “एक नाविक परिवार जिसके पास 130 नौकाएं थीं, उसने 45 दिनों की अवधि में शुद्ध 30 करोड़ रुपये की बचत की।”
योगी ने उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के नौवें दिन विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का जवाब देते हुए कहा, “मुझे अच्छा लगा कि नेता प्रतिपक्ष ने अपनी बात को दार्शनिक अंदाज में राम मनोहर लोहिया के अनुयायी के रूप में रखने का प्रयास किया, लेकिन वह खुद उसका आचरण कर पाते हैं या नहीं।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं उन्हें सुझाव नहीं दे सकता, क्योंकि वह उम्र में काफी बड़े हैं और वैसे भी आज की ये समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया का नाम तो लेती है, लेकिन उनके मूल्यों एवं आदर्शों से बहुत दूर जा चुकी है।”
योगी ने कहा, “डॉ. लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी वह है, जो संपत्ति और संतति से दूर रहे। आपकी पार्टी (सपा) के आचरण से आप देख सकते हैं कि वह लोहिया के मूल्यों एवं आदर्शों से कितनी दूर जा चुकी है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने (डॉ. लोहिया) कहा था कि राम, कृष्ण और शंकर जब तक भारत के आदर्श हैं, तब तक भारत का कोई बाल बांका नहीं कर सकता। भारत की एकात्मकता के आधार इन देव महापुरुषों को जब तक भारत की जनता आदर्श के रूप में मानेगी, तब तक भारत भारत बना रहेगा।”
उन्होंने आरोप लगाया, “इन तीनों देव महापुरुषों में समाजवादी पार्टी का कोई विश्वास नहीं है, क्योंकि आप लोग भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं।”
इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष ने योगी को “प्लेटो का संत” कहते हुए उनकी सोच को सांप्रदायिक करार दिया था।
योगी ने पलटवार करते हुए सवाल किया, “आपने कहा कि हमारी सोच सांप्रदायिक है, आप बताइए हमारी सोच कहां से सांप्रदायिक है। हम तो ‘सबका साथ-सबका विकास’ की बात कर रहे हैं। हमारा तो आदर्श है-सर्वे भवंतु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका सबसे आदर्श उदाहरण है कि जब 26 फरवरी को महाकुंभ मेले का समापन हुआ, तो उस दिन के आयोजन ने न केवल देश, बल्कि दुनिया के सामने भारत के विकास और विरासत की अनुपम छाप छोड़ी।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “महाकुंभ मेले में 100 से अधिक देशों के लोग आए। क्या उसमें (आयोजन में) कोई भेदभाव हुआ? उसमें न तो जाति का भेदभाव, न ही क्षेत्र का भेदभाव और न ही मत और मजहब का भेदभाव था।”
मुख्यमंत्री ने सपा पर प्रहार करते हुए कहा, “महाकुंभ मेले के सफल आयोजन से उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को देश-दुनिया के सामने रखने में कामयाबी मिली। आपने कितना भी दुष्प्रचार किया, लेकिन इससे भारत की आस्था नहीं डगमगाई।”
सपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, “नाविकों के शोषण को लेकर भी आपने चर्चा की। आपका (सपा) कहना है कि हमने उनका ध्यान नहीं रखा। मैं एक नाविक परिवार की सफलता की कहानी यहां बता रहा हूं। एक नाविक परिवार जिसके पास 130 नौकाएं थीं, उसने 45 दिनों की अवधि में शुद्ध 30 करोड़ रुपये की बचत की।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आस्था के पांच नये कॉरिडोर प्रयागराज महाकुंभ में बने और उनका लाभ पूरे प्रदेश में मिला। इन पांच कॉरिडोर में प्रयागराज से मां विंध्यवासिनी धाम और काशी, प्रयागराज से अयोध्या और गोरखपुर, प्रयागराज से श्रृंगवेरपुर और लखनऊ-नैमिषारण्य, प्रयागराज से लालापुर, राजापुर, चित्रकूट और प्रयागराज से मथुरा-वृंदावन और शुकतीर्थ के लिए बने कॉरीडोर शामिल हैं, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे।
योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रह गया है और वह न ही देश की प्रगति में अवरोधक है। उत्तर प्रदेश अब देश की प्रगति में ‘ब्रेक-थ्रू’ बन चुका है और अपनी इस नयी पहचान को दिन-प्रतिदिन और प्रशस्त करता जा रहा है।”
सपा पर जयप्रकाश नारायण और लोहिया को भूल जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “सपा के लोगों ने बलिया को उत्तर प्रदेश से अलग कर दिया था। वे बलिया के साथ भेदभाव करते थे। सपा के लोग जयप्रकाश नारायण के गांव को भूल गए थे, लेकिन इस गांव को कनेक्टिविटी हमने दी। जयप्रकाश नारायण के गांव को पहली बार बस सेवा से जोड़ने का कार्य इस सरकार ने किया।”
योगी ने कहा, “जयप्रकाश नारायण ने 1977 में तत्कालीन प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था कि मेरे गांव में एक स्वास्थ्य केंद्र है, हो सके तो मेरी दिवंगत पत्नी के नाम पर उसका नाम रख दिया जाए। आप लोगों ने कुछ नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार ने किया है।”
नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, “जेपी महापुरुष थे, उन्होंने लोकतंत्र को बचाया था। उनके नेतृत्व में लड़ाई लड़ी गई। आप जेपी के नाम का दुरुपयोग करके जनता की आंखों में धूल नहीं झोंक सकते। अब बलिया में मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण होगा।”
योगी ने अंसल समूह से जुड़े मामले को लेकर भी सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अंसल समूह ने एक भी घर खरीदार के साथ धोखाधड़ी की, तो हम उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे। दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया, “अंसल समूह सपा की ही उपज था। सपा के समय ही अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया और निवेशकों एवं घर खरीदारों के साथ धोखा किया गया।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि 93 सदस्यों ने सामान्य बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया, जिसमें सत्ता पक्ष के 59 और नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्षी दलों के 34 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने इन सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
भाषा
आनन्द