पंजाब पुलिस ने 501 स्थानों पर छापे मारे, 75 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
देवेंद्र वैभव
- 06 Mar 2025, 10:52 PM
- Updated: 10:52 PM
चंडीगढ़, छह मार्च (भाषा) पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ जारी अभियान के तहत उसने 501 स्थानों पर छापे मारे और 75 तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि राज्यभर में 53 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उसने बताया कि 75 तस्करों को गिरफ्तार किये जाने के साथ, छह दिन में गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्करों की कुल संख्या 622 तक पहुंच गई है।
पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से 8.2 किलोग्राम हेरोइन, 4.5 किलोग्राम अफीम, 1,294 नशीली गोलियां या इंजेक्शन और 1.04 लाख रुपये नकद बरामद किये गये।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में यह अभियान चलाया गया।
पिछले सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय की थी। राज्य सरकार द्वारा मादक पदार्थों की समस्या के विरुद्ध नए सिरे से चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और कुछ स्थानों पर उनकी संपत्तियों को भी ध्वस्त किया गया है।
राज्य सरकार ने मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ कार्रवाई की निगरानी के लिए एक कैबिनेट उप-समिति भी गठित की।
विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने बताया कि 1,700 से अधिक पुलिसकर्मियों वाले 250 से अधिक पुलिस दलों ने पूरे राज्य में छापेमारी की और दिनभर चले अभियान के दौरान 635 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की।
इस बीच, अमृतसर नगर निगम ने पंजाब पुलिस के सहयोग से मादक पदार्थ तस्करों द्वारा बनाये गये दो मंजिला मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ध्वस्त की गई संपत्तियां दो कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों गुरमीत सिंह और संदीप सिंह उर्फ सोनू की थीं।
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस अपराध में शामिल लोगों या अपराधियों को बचाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उनका पद या प्रभाव कुछ भी हो।
भाषा देवेंद्र