बघेल के खिलाफ छापेमारी प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने की रणनीति: कांग्रेस
हक हक नरेश
- 10 Mar 2025, 07:01 PM
- Updated: 07:01 PM
नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार के सामने मौजूद प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने के मकसद से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से छापेमारी की कार्रवाई करवाई गई है।
प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत उनके परिसर पर सोमवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई (दुर्ग जिले) स्थित परिसरों, चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों पर भी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली जा रही है।
बघेल के कार्यालय ने उनके ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘सात वर्षों से चले आ रहे झूठे मामले को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।’’
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि यह छापेमारी संसद में प्रमुख मुद्दों पर जवाब से बचने के लिए सरकार द्वारा ध्यान भटकाने वाली रणनीति का हिस्सा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ये ध्यान भटकाने वाली रणनीति हैं। जब भी संसद सत्र चल रहा होता है, तो लोगों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए, लेकिन वे इन मुद्दों से भागना चाहते हैं... सरकार जन केंद्रित मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है। इसलिए, जब भी संसद सत्र चल रहा है, वे ये ध्यान भटकाने वाली रणनीति अपनाते हैं। उन्हें ऐसा करने दीजिए।’’
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘आज सुबह से भिलाई में भूपेश बघेल जी के घर पर ईडी की छापेमारी जारी है। विपक्षी नेताओं के साथ ऐसा करना भाजपा की परंपरा बन चुकी है।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘यह छापेमारी क्यों की गई, किसी को पता नहीं। बघेल जी के खिलाफ अब कोई मामला नहीं है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आज से संसद सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए हो सकता है कि जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने छापा डलवाया हो क्योंकि सरकार कई मुद्दों पर घिरी हुई है।’’
खेड़ा ने यह भी कहा कि पंजाब के कांग्रेस के प्रभारी के रूप में बघेल ने अपनी राजनीतिक गतिविधि शुरू की है तो उस वजह से भी कार्रवाई की गई होगी।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा की एक शाखा के रूप में काम कर रही है।
भाषा हक हक