पतंजलि आयुर्वेद, डीएस ग्रुप करेंगी पूनावाला की कंपनी से मैग्मा जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण
प्रेम प्रेम अजय
- 13 Mar 2025, 09:20 PM
- Updated: 09:20 PM
नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) योग गुरु रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद और रजनीगंधा ब्रांड का स्वामित्व रखने वाला धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप (डीएस ग्रुप) सनोती प्रॉपर्टीज एलएलपी से मैग्मा जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण करेंगे।
बीमा कंपनी का यह अधिग्रहण 4,500 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर किया जाएगा। मैग्मा जनरल इंश्योरेंस का स्वामित्व अदार पूनावाला और राइजिंग सन होल्डिंग्स के पास है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को इस अधिग्रहण सौदे की जानकारी दी।
इस अधिग्रहण के साथ ही हर्बल उत्पादों एवं रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान बनाने वाली पतंजलि आयुर्वेद के लिए साधारण बीमा कारोबार में प्रवेश का रास्ता साफ हो जाएगा। हालांकि, पहले उसे नियामकीय मंजूरी लेनी होगी।
कंपनी के बयान के मुताबिक, सनोती प्रॉपर्टीज ने पतंजलि आयुर्वेद और डीएस ग्रुप के साथ शेयर खरीद समझौते के अनुरूप सेलिका डेवलपर्स और जगुआर एडवाइजरी सर्विसेज के साथ अपनी बीमा अनुषंगी इकाई मैग्मा जनरल इंश्योरेंस (पूर्व में मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी) की बिक्री को मंजूरी दे दी है।
सनोती प्रॉपर्टीज ने कहा कि यह सौदा नियामकीय अनुमोदन के अधीन 4,500 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर हुआ है।
कंपनी के निदेशक मंडल की 12 मार्च को हुई बैठक में यह फैसला हुआ।
मैग्मा जनरल इंश्योरेंस विभिन्न श्रेणियों में 70 से अधिक उत्पादों के साथ, साधारण बीमा क्षेत्र में सभी प्रमुख जोखिमों को सुरक्षित करने के लिए बीमा मुहैया कराती है।
पतंजलि आयुर्वेद के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश के दरवाजे खुलने के साथ रोमांचक नियामकीय सुधार हो रहे हैं। भारत में आमतौर पर साधारण बीमा की पहुंच विकसित देशों के मुकाबले कम है। ऐसे में 2047 तक सबको बीमा के दायरे में लाने का संकल्प एक बड़ा फासला पाटने की राह दिखाता है।’’
प्रवक्ता ने कहा कि पतंजलि की देशभर में खुदरा मौजूदगी होने से मैग्मा जनरल इंश्योरेंस के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस अधिग्रहण सौदे पर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन अदार पूनावाला ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में मैग्मा ने इस कारोबार को बहुत सावधानी से खड़ा किया है। इसकी वृद्धि दर पांच साल से 26 प्रतिशत रही है और आगे भी साधारण बीमा कारोबार में सशक्त योगदान देती रहेगी।’’
भाषा प्रेम प्रेम