प्रधानमंत्री ने विकास के साथ पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व शांति सुनिश्चित की : शाह
धीरज माधव
- 15 Mar 2025, 08:40 PM
- Updated: 08:40 PM
(तस्वीर के साथ)
आइजोल, 15 मार्च (भाषा)केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर के विकास के साथ-साथ क्षेत्र में अभूतपूर्व शांति सुनिश्चित की है।
दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए शाह ने असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को प्रदेश की राजधानी आइजोल से करीब 15 किलोमीटर पूर्व में स्थित जोखावसांग में एक निर्दिष्ट शिविर में स्थानांतरित करने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया।
शाह ने इस अवसर पर कहा, ‘‘मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों से पूरे पूर्वोत्तर को मजबूत बनाने, विकसित करने और एकजुट करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार पूर्वोत्तर के लिए पर्यटन से लेकर तकनीक, खेल से लेकर अंतरिक्ष, कृषि से लेकर उद्यमिता तक हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।’’
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले पूर्वोत्तर में पूर्व प्रधानमंत्रियों ने केवल 21 बार दौरा किया था। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र का 78 बार दौरा किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर क्षेत्र में विकास के साथ-साथ मोदी ने पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व शांति सुनिश्चित की है।’’
शाह ने असम राइफल्स के शिविर को जोखावसांग स्थानांतरित करने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘यह मिजोरम के विकास के लिए एक मील का पत्थर है और साथ ही मिजो लोगों के प्रति केंद्र की जिम्मेदारी का प्रतीक भी है।’’
उन्होंने बताया कि आइजोल की भौगोलिक स्थिति और भीड़भाड़ के कारण अर्धसैनिक बल के ठिकानों को आइजोल से जोखावसंग स्थानांतरित करने की मांग लगभग 35 वर्षों से उठ रही थी।
शाह ने कहा, ‘‘लगभग 35 वर्षों से चली आ रही मांग अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण निर्णय के कारण पूरी होने जा रही है। यह केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं है, बल्कि मिजो लोगों के प्रति केंद्र की जिम्मेदारी का प्रमाण है। यह मिजोरम के विकास के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता है।’’
शाह ने कहा कि 1890 में राज्य में असम राइफल्स का ठिकाना राज्य में स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि तब से अब से ‘‘यह आइजोल की प्रगति के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्णय के रूप में जाना जाएगा।’’
शाह ने यह भी घोषणा की कि मिजोरम में एनएच-502 ए (पैकेज 1 और 3) पर 2,500 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना जल्द ही शुरू होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ आइजोल और कोलासिब के बीच एनएच-6,असम को जोड़ने वाली राज्य की प्राथमिक जीवन रेखा है, को 1,742 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन तक चौड़ा किया जाएगा।’’
शाह ने कहा, ‘‘केंद्र ने पिछले 10 वर्षों में सड़क परियोजनाओं के लिए मिजोरम को 5,000 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।’’
केंद्रीय गृह मंत्री ने मिजोरम के लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एक विकसित और शांतिपूर्ण मिजोरम के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा धीरज