राजस्थान: भाजपा विधायक ने अजान के लिये लाउडस्पीकरों की आवाज नियंत्रित करने की जरूरत बताई
कुंज जितेंद्र
- 17 Mar 2025, 10:28 PM
- Updated: 10:28 PM
जयपुर/जोधपुर, 17 मार्च (भाषा) राजस्थान के जयपुर में हवा महल विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोमवार को कहा कि अजान के लिए लाउडस्पीकरों की आवाज नियंत्रित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तेज आवाज से कई लोगों को सिरदर्द और ‘माइग्रेन’ की समस्या होती है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आचार्य ने कहा कि इन दिनों में (रमजान) जानबूझकर लाउडस्पीकरों की आवाज बढ़ा दी जाती है और कुछ लोगों ने अपने घरों में लाउडस्पीकर लगा लिए हैं, जिस पर पुलिस प्रशासन को निगरानी रखनी चाहिए और उसे नियंत्रित करना चाहिए।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने सत्तारूढ़ दल के विधायक आचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के कुछ विधायक अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, इसलिए इस तरह की फालतू के बयान दे रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि असली मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय वह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं।
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, “जिनको पीड़ा है, सिर दर्द है, माइग्रेन है तो उन्हें इसे ठीक करने की आवश्यकता है। इन दिनों में (रमजान) आवाज ज्यादा की जा रही है। कुछ घरों में लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। हमने दो-चार जगहों पर निवेदन किया है कि घर पर लाउडस्पीकर नहीं लगायें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस प्रशासन जांच करे कि आवाज कितनी होनी चाहिए और कितनी आवाज फिलहाल है। उस आवाज की जांच करने के लिये पुलिस प्रशासन से निवेदन करूंगा कि वे मामले की जांच करें।
प्रदेश सरकार में विधि एवं विधिक मामलों के मंत्री जोगाराम पटेल से जोधपुर में जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या राज्य सरकार अन्य राज्यों की तरह लाउडस्पीकरों पर नियंत्रण के लिए कदम उठाएगी, तो उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की ही तरह राजस्थान में भी कानून का पालन करना हर व्यक्ति का धर्म है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ राजस्थान में अमन शांति है। हमारे सभी धर्मावली चाहे वो हिन्दू हो या फिर मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी अपने धर्मनुसार रीती रिवाजो के अनुसार त्योहार मनाये लेकिन उनके कृत्य से किसी दूसरे को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए।’’
पटेल ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है की ऐसे विषय पर सख्त कानून लाने के लिए किसी भी धर्म के लोग हमें मजबूर नहीं करेंगे अन्यथा सरकार ऐसे कानून लाने से झिझकेगी नहीं।”
पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के विधायक फालतू के बयान देते हैं।
भाषा कुंज