विदेश मंत्री जयशंकर ने स्वीडन और आयरलैंड के विदेश मंत्रियों से की मुलाकात
प्रीति प्रशांत
- 17 Mar 2025, 08:59 PM
- Updated: 08:59 PM
नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रीय राजधानी में स्वीडन, आयरलैंड और घाना सहित विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों से सोमवार को मुलाकात की और उनके साथ संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
विदेश मंत्री ने यह बैठकें ऐसे समय में की हैं जब दिल्ली में तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग शुरू हुआ है। यह भारत का प्रमुख सम्मेलन है, जिसमें भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर चर्चा की जाती है।
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में उक्त बैठकों के बारे में जानकारियां साझा कीं।
उन्होंने स्लोवेनिया की विदेश मंत्री तान्या फयॉन से दिन में बैठक करने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्लोवेनिया की उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री तान्या फयॉन से मुलाकात कर रायसीना 2025 कार्यक्रम की शुरुआत की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान सदस्य के रूप में वैश्विक चुनौतियों के बारे में उनके आकलन की सराहना की गई।’’
जयशंकर ने दिन में स्वीडन की विदेश मंत्री मारिया एम स्टेनगार्ड और आयरलैंड के साइमन हैरिस सहित कई नेताओं से भी मुलाकात की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह स्वीडन की विदेश मंत्री मारिया एम. स्टेनगार्ड से मिलकर खुशी हुई। यूरोपीय संघ के साथ हमारे संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की गई।’’
जयशंकर ने एक अन्य पोस्ट में तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘आयरलैंड की सरकार और विदेश मंत्री साइमन हैरिस तथा जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। आयरलैंड की मेरी हालिया यात्रा ने दोनों देशों के बीच संबंधों को नवीनीकृत करने और मजबूत करने का अवसर प्रदान किया।’’
उन्होंने घाना के विदेश मंत्री के साथ भी बैठक की।
विदेश मंत्री ने बैठक की तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘रायसीना 2025 कार्यक्रम के इतर घाना के विदेश मंत्री सैम ओकुजेटो अब्लाक्व के साथ सार्थक बैठक की गई। हमारी विकास साझेदारी और दक्षिण-दक्षिण सहयोग को आगे बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की गई।’’
जयशंकर ने एक अलग पोस्ट में बताया कि उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर से भी मुलाकात की।
विदेश मंत्री ने उनके साथ तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘"रायसीना बोनस। न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज रॉस टेलर से मिलकर खुशी हुई।’’
भाषा प्रीति