कांग्रेस सांसद ने यात्रियों की दशा देखने के लिए रेल मंत्री से ट्रेन में सफर करने की अपील की
सुभाष अविनाश
- 17 Mar 2025, 10:15 PM
- Updated: 10:15 PM
नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) कांग्रेस के एक सदस्य ने ट्रेन यात्रियों को पेश आने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ट्रेन में सफर करने और आम लोगों की समस्याओं को देखने की अपील की।
कांग्रेस के कार्ति पी चिदंबरम ने कहा कि रेल मंत्री, सरकार तथा रेलवे ने रेल यात्रा सुगम बनाने की लोगों की मांगों को नजरअंदाज किया है, और सरकार ‘वैनिटी’ परियोजनाओं पर समय बर्बाद कर रही है।
उन्होंने लोकसभा में ‘वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि तेज गति वाली कई ट्रेनें अहमदाबाद को दी जा रही हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं है क्योंकि बुनियादी ढांचे की कमी है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की परियोजनाओं के लिए लगातार धन आवंटन किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों की सुविधा पर ध्यान देने की जरूरत है। ट्रेनों में अत्यधिक भीड़भाड़ है, अनारक्षित टिकट वाले यात्री ट्रेन की सीट पर कब्जा कर लेते हैं। औसत यात्रियों को मुश्किलें पेश आती हैं और वरिष्ठ नागरिकों को रिजर्व टिकट के बावजूद यात्रा करने में समस्या होती है।’’
उन्होंने कहा कि बजट में यात्रियों की सुरक्षा के बारे में बहुत कम कहा गया है।
उन्होंने मौजूदा रेल मंत्री के दौरान हुई दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फरवरी में हुए हादसे का भी उल्लेख किया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘रेल मंत्री को ट्रेन में सफर करना चाहिए और शौचालयों की दशा और आम यात्रियों को होने वाली समस्याओं को देखना चाहिए।’’
चिदंबरम ने रेलवे में दो लाख रिक्तियां होने का जिक्र करते हुए भर्ती में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय कुमार हंसदाक ने कहा कि जिस तरह से लगातार हादसे हो रहे हैं, वह गुणवत्ता पर मात्रा को तरजीह दिये जाने के कारण है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने सवाल किया कि कोविड महामारी के दौरान बुजुर्ग रेल यात्रियों को बंद की गई रियायत फिर कब शुरू की जाएगी।
उन्होंने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल में हुए हादसे का उल्लेख करते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और आईटी दोनों महकमों की इसमें नाकामी रही है।
उन्होंने मांग की कि बड़े स्टेशनों पर भीड़ के नियंत्रण के लिए ठोस पहल की जाए ताकि ऐसे हादसे न हो।
हावड़ा से तृणमूल कांग्रेस के सदस्य प्रसून बनर्जी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से गुजरने वाली लोकल ट्रेनों के विलंब होने और रद्द होने का मुद्दा उठाया।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘मैं भी अपने संसदीय क्षेत्र में शत प्रतिशत ट्रेन से जाता हूं। अब तक कभी सड़क मार्ग से या विमान से नहीं गया। कभी-कभी ट्रेन पांच-दस मिनट लेट होती है लेकिन ट्रेनें आम तौर पर समय पर परिचालित होती हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इतना बड़ा रेल परिवार है, उस अनुसार व्यस्तताएं हैं लेकिन समय पर ट्रेन का परिचालन होने के लिए रेल परिवार बधाई का पात्र है।’’
कांग्रेस के सुखदेव भगत ने आरोप लगाया कि सरकार ‘‘रेल में सेल’’ है। उन्होंने रेलवे में रिक्त पदों की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया। समाजवादी पार्टी के रमाशंकर राजभर ने कहा कि सदन में चर्चा के दौरान, केवल ट्रेनों के ठहराव पर आधा समय जाया हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना (महामारी) के पहले यही सरकार थी, कोरोना (महामारी) के बाद यही सरकार है और कोरोना (महामारी) के दौरान भी यही सरकार थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री जी सदन को यह बताते कि कोरोना से पहले जो ट्रेनों का ठहराव था, उसे फिर से बहाल करने जा रहे हैं तो यह स्वागत योग्य कदम होता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उधर वाले (सत्तापक्ष के) तो 70-80 वर्ष की आयु में भी सांसद रह लेंगे। लेकिन इधर वाले (विपक्ष के सदस्य) 70 साल की आयु के बाद सांसद रहेंगे कि नहीं, यह एक समस्या है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘70 वर्ष की आयु के बहुत पूर्व सांसद हमें मिलते हैं। वे टिकट लेते हैं और रिक्शा, ऑटो रिक्शा से रेल मंत्रालय अपना टिकट कंफर्म कराने जाते हैं। इस पर विचार किया जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा,‘‘हम सांसदों की यह पीड़ा है। तीन टिकट मिलता है। दो प्रथम श्रेणी में एक दूसरी श्रेणी में। एक अंगरक्षक के लिए टिकट दिया जाना चाहिए, सेकेंड एसी में ही सही। सांसदों के लिए चार टिकट किया जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि सामान्य श्रेणी यात्रियों के लिए किसी भी ट्रेन में एक से दो जनरल डिब्बे लगाये गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक के ऊपर एक, यहां तक कि शौचालयों में बैठकर लोग यात्रा करते हैं। वे गरीब हैं। अवसर प्राप्त लोगों को हम सुविधा दें, कोई ऐतराज नहीं, लेकिन अवसरहीन मजदूरों के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जाए।’’
लोकसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें बैठने का संकेत दिया गया।
साथ ही, बिरला ने कहा, ‘‘घंटी इसलिए बजी कि आप सांसदों की मांग करने लगे, जनता की मांग करते तो घंटी नहीं बजती।’’
चर्चा में भाग लेते हुए जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए ट्रेन की मांग की।
भाजपा के सुरेश कुमार कश्यप ने कहा कि रेल हादसों पर रोक लगाने के लिए प्रमुख रेल मार्गों पर कवच के नये प्रारूप को लगाने का काम किया जा रहा है।
भाजपा के अनंत नायक और संतोष पांडे, कांग्रेस केराजमोहन उन्नीथन और केरल कांग्रेस के. फ्रांसिस जॉर्ज, विदुथलाई चिरूथईगल काची(वीसीके) के टी तिरूमावलवन, शिअद की हरसिमरत कौर बादल ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।
भाषा
सुभाष