नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित थी, औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: विहिप
आशीष सुभाष
- 18 Mar 2025, 07:24 PM
- Updated: 07:24 PM
नागपुर, 18 मार्च (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को कहा कि वह औरंगजेब का महिमामंडन करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी और दावा किया कि एक दिन पहले नागपुर में हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी।
विहिप के विदर्भ प्रांत के मंत्री देवेश मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रशासन को झड़पों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाना चाहिए।
मिश्रा ने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि नागपुर में विहिप और बजरंग दल के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक पंक्तियां लिखी हुई चादर जलाई गई, जिससे हिंसा भड़की।
पुलिस ने बताया कि मुगल शासक औरंगजेब की कब्र के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसमें कई मकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
मिश्रा ने कहा, ‘‘हम औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि विहिप द्वारा पूरे महाराष्ट्र में शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन चलाया गया, सिवाय नागपुर के ‘‘जहां औरंगजेब के कुछ प्रशंसकों ने हिंसा भड़काने के लिए अफवाहें फैलाईं।’’
विहिप नेता ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र संभाजी महाराज का है। हमारा मुद्दा औरंगजेब द्वारा उन्हें दी गई यातनाएं हैं। हम महाराष्ट्र में औरंगजेब का कोई प्रतीक नहीं चाहते हैं और विहिप ने उसकी कब्र को हटाने का फैसला किया है। लेकिन नागपुर में कुछ लोग अभी भी औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं।’’
मिश्रा ने आरोप लगाया कि नागपुर में हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी। उन्होंने अपराधियों पर रासुका लगाने और पुलिस द्वारा प्राथमिकियों में नामजद आरोपियों के घरों को ढहाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए ‘‘आंदोलन’’ जारी रहेगा। विहिप के धर्मप्रसार प्रमुख (विदर्भ प्रांत) राजकुमार शर्मा ने दावा किया कि चिटनिस पार्क के सामने स्थित एक मस्जिद से अपील की गई थी, जिसके कारण सोमवार को भीड़ एकत्र हो गई।
उन्होंने मस्जिद के ट्रस्टियों और संबंधित मौलवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शर्मा ने कहा, ‘‘हमने (नागपुर) पुलिस आयुक्त और (जिले के) प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया है कि वे अपराधियों पर रासुका के तहत मामला दर्ज करें।’’
भाषा आशीष