दिल्ली सीवर हादसा के पीड़ितों ने सुरक्षा उपकरण नहीं पहने थे : पुलिस
यासिर दिलीप
- 18 Mar 2025, 07:45 PM
- Updated: 07:45 PM
नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सीवर की सफाई करते समय 43 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो जाने और एक अन्य के घायल होने की घटना के दो दिन बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों ने सीवर की सफाई करते समय न तो कोई सुरक्षात्मक उपकरण पहने थे और न ही उनके पास कोई आवश्यक उपकरण थे।
अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम को हुई इस घटना में छत्तीसगढ़ निवासी पंथ लाल चंद्र (43) की मौत हो गई, जबकि उनके भाई रामकिशन चंद्र (35) घायल हो गए और तीसरे मजदूर शिव दास (25) को सुरक्षित बचा लिया गया।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़ित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में कथित तौर पर दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के लिए एक मैनहोल के अंदर काम कर रहे थे और वे वहां अचानक बेहोश हो गए।
हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, तीनों व्यक्ति न तो बोर्ड के नियमित कर्मचारी थे और न ही संविदा कर्मचारी थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें घटना के संबंध में डीजेबी से एक पत्र मिला है। लेकिन पत्र यह साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं है कि वे डीजेबी के कर्मचारी नहीं थे या उसके काम में शामिल नहीं थे। मामले की जांच की जा रही है और हम हर पहलू से देख रहे हैं।’’
पंथ के परिवार में पत्नी कमला बाई चंद्र (40), एक बेटा और चार बेटियां हैं, जिनमें से दो की शादी हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि राम किशन गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, "रविवार शाम करीब 5.45 बजे पीसीआर के पास कॉल आई, जिसमें बताया गया कि दिल्ली जल बोर्ड के कुछ कर्मचारी मैनहोल में गिर गए हैं। कॉल करने वाले व्यक्ति को पीड़ितों की सही संख्या के बारे में पता नहीं था। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो तीन लोग सीवर में फंसे हुए मिले।"
अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने तीनों लोगों को अचेतावस्था में बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि तीनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पंथ को मृत घोषित कर दिया।
डीजेबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि रविवार शाम को तीन लोग मकान संख्या 17 के पास मैनहोल में घुस गए। सोमवार को सुबह 10 बजे मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया और पाया गया कि तीनों लोग डीजेबी के नियमित या संविदा कर्मी नहीं थे।
डीजेबी ने कहा, ‘‘सीवर की सफाई का कोई काम नहीं किया जा रहा था। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने और अगर कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है, तो उसकी एक प्रति उपलब्ध कराने के लिए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के प्रभारी को एक पत्र भेजा गया है।’’
भाषा यासिर