रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ 86.56 प्रति डॉलर पर
राजेश राजेश अजय
- 18 Mar 2025, 09:35 PM
- Updated: 09:35 PM
मुंबई, 18 मार्च (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और डॉलर के कमजोर रुख के बीच रुपया मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूत हुआ और 25 पैसे की बढ़त के साथ 86.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका में निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों के कारण डॉलर में गिरावट आई। इसके अलावा एशियाई मुद्राओं की मजबूती ने भी रुपये को समर्थन दिया। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यह डॉलर के मुकाबले 86.71 पर खुला और फिर इसने 86.54 के उच्चस्तर और 86.78 के निचले स्तर को छुआ।
कारोबार के अंत में रुपया 86.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 25 पैसे की बढ़त है।
रुपया सोमवार को 24 पैसे की बढ़त के साथ 86.81 प्रति डॉलर पर और बृहस्पतिवार को 17 पैसे चढ़कर 87.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रुपये में आज लगातार तीसरे सत्र में तेजी देखी गई। तीनों सत्र में यह कुल 66 पैसे मजबूत हुआ है।
होली के अवसर पर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।
मिराए एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि रुपया सकारात्मक वैश्विक बाजार और कमजोर डॉलर के कारण सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और एफआईआई की निकासी तेज बढ़त पर अंकुश लगा सकती है। कारोबारी अमेरिका से औद्योगिक उत्पादन और आवास क्षेत्र के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं।’’
फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं।
चौधरी ने कहा कि डॉलर-रुपया हाजिर मूल्य 86.3 से 86.80 की सीमा में रहने की उम्मीद है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.32 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.31 प्रतिशत चढ़कर 72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,131.31 अंक की तेजी के साथ 75,301.26 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 325.55 अंक की तेजी के साथ 22,834.30 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 694.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश