ब्रिटेन में विश्व कप अनधिकृत, टीम के खिलाफ कार्रवाई करे भारतीय संघ : अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ
मोना
- 19 Mar 2025, 07:36 PM
- Updated: 07:36 PM
नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ ने बुधवार को कहा कि लंदन में हो रहा विश्व कप अनधिकृत है और भारतीय कबड्डी महासंघ से टूर्नामेंट में भाग लेने गई टीम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये कहा ।
कबड्डी विश्व कप वेस्ट मिडलैंड्स में 17 से 23 मार्च के बीच खेला जा रहा है । इसका आयोजन इंग्लैंड कबड्डी संघ और ब्रिटिश कबड्डी लीग ने विश्व कबड्डी महासंघ की छत्रछाया में किया है जो खेल की समानांतर वैश्विक ईकाई है ।
आईकेएफ ने एक बयान में कहा ,‘‘ ब्रिटेन में तथाकथित विश्व कबड्डी महासंघ द्वारा कराया जा रहा तथाकथित विश्व कप अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ से मान्यता प्राप्त नहीं है । एशियाई ओलंपिक परिषद से कबड्डी के खेल की अंतरराष्ट्रीय ईकाई के तौर पर आईकेएफ को मान्यता मिली है ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ ओसीए, आईकेएफ और एशियाई कबड्डी महासंघ 1990 से एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंटों में महिला और पुरूष वर्ग में कबड्डी की पदक प्रतियोगिताओं का संचालन करते हैं ।’’
इससे पहले भी 2020 में एक भारतीय टीम पाकिस्तान में कबड्डी विश्व कप खेलने गई थी जबकि भारतीय अमैच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) और खेल मंत्रालय ने कहा था कि उन्होंने किसी टीम को मंजूरी नहीं दी है ।
एकेएफआई को 2024 में आईकेएफ ने निलंबित कर दिया था क्योंकि 2018 के बाद से उसके चुनाव नहीं हुए थे । तब से अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासक जस्टिस (सेवानिवृत) एस पी गर्ग संगठन का संचालन कर रहे हैं । हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने उनसे कबड्डी का संचालन चुनकर आई ईकाई एकेएफआई को सौंपने के लिये कहा ।
भारत के विनोद कुमार तिवारी आईकेएफ के अध्यक्ष हैं जो 2022 में चार साल के लिये चुने गए ।
आईकेएफ ने कहा कि ब्रिटेन में कबड्डी विश्व कप में गई भारतीय टीम को एकेएफआई ने नहीं भेजा था ।
इसने कहा ,‘‘ आईकेएफ को एकेएफआई ने बताया कि ब्रिटेन में तथाकथित विश्व कप खेलने गई तथाकथित भारतीय टीम को उससे कोई मंजूरी या मान्यता नहीं मिली है । ’’
इसमें आगे कहा गया ,‘‘आईकेएफ आगे एकेएफआई से अनुरोध करेगा कि वह ब्रिटेन में तथाकथित कबड्डी विश्व कप में कथित भारतीय टीम के साथ उचित और न्यायसंगत तरीके से व्यवहार करने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग करे, जिसमें भारत में इसके तत्वावधान में आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता और कार्यक्रमों में भागीदारी भी शामिल है।’’
भाषा