म्यांमा में विनाशकारी भूकंप: मृतकों की संख्या बढ़कर 1,700 से अधिक हुई
एपी योगेश सुभाष
- 31 Mar 2025, 03:32 PM
- Updated: 03:32 PM
बैंकॉक, 31 मार्च (एपी) म्यांमा में पिछले हफ्ते आए विनाशकारी भूकंप के बाद मलबे से और शव निकाले जाने के साथ मृतकों की संख्या बढ़ कर 1,700 से अधिक हो गई है। देश में, सेना के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने सरकारी टीवी चैनल ‘एमआरटीवी’ को बताया कि भूकंप के कारण 3,400 लोग घायल हुए हैं और 300 से ज़्यादा लापता हैं। सेना ने पूर्व में भूकंप से 1,644 लोगों के मारे जाने की सूचना दी थी, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी थी।
म्यांमा में शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से राजधानी नेपीता और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले सहित कई अन्य स्थानों पर व्यापक नुकसान हुआ।
‘स्प्रिंग रेवोल्यूशन म्यांमा मुस्लिम नेटवर्क’ की संचालन समिति के सदस्य तुन की ने सोमवार को बताया कि जुमे की नमाज के दौरान म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण, विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मस्जिदों में मारे गए लोगों की यह संख्या भूकंप में अब तक मारे गए 1,700 से अधिक लोगों की आधिकारिक संख्या में शामिल है या नहीं।
तुन ने बताया कि भूकंप के कारण लगभग 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त हो गईं या ढह गईं।
समाचार वेबसाइट ‘द इरावदी’ द्वारा साझा किये गए एक वीडियो में, भूकंप के दौरान कई मस्जिदें ढहती दिखाई दे रही हैं और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।
भूकंप के दौरान, मांडले में 270 बौद्ध भिक्षु यू 'हला थीन मठ' में मौजूद थे। भूकंप के कारण मठ की इमारत ढह गई।
सोमवार को घटनास्थल पर मौजूद बचावकर्मियों ने बताया कि 70 लोग सुरक्षित निकल पाने में कामयाब रहे, लेकिन 50 लोग मृत पाए गए तथा 150 अब भी लापता हैं।
माना जा रहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में मारे गए और घायलों की वास्तविक संख्या आधिकारिक आंकड़ों से संभवत: कई गुना अधिक है, लेकिन संचार व्यवस्था को नुकसान पहुंचने और सड़क संपर्क बाधित हो जाने के कारण कई क्षेत्रों में हुई जानमाल की क्षति के बारे में बहुत कम जानकारी है।
म्यांमा में अंतरराष्ट्रीय बचाव समिति के कार्यक्रमों की उप निदेशक लॉरेन एलेरी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, "इस समय, विनाश की व्यापकता के बारे में हमें सटीक जानकारी नहीं है।"
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसे क्षेत्र में तीन अस्पतालों के नष्ट हो जाने और 22 के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है।
एपी योगेश