मारुति सुजुकी की कुल बिक्री मार्च में तीन प्रतिशत बढ़कर 1,92,984 इकाई पर
अनुराग अजय
- 01 Apr 2025, 03:25 PM
- Updated: 03:25 PM
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल वाहन बिक्री मार्च में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1,92,984 इकाई रही है।
पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,87,196 वाहन बेचे थे।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में डीलरों को 1,50,743 यात्री वाहन भेजे, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,52,718 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई थी।
ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले महीने मामूली घटकर 11,655 इकाई रह गई, जो मार्च, 2024 में 11,829 इकाई था।
वहीं, बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी ‘कॉम्पैक्ट’ कारों की बिक्री भी मार्च में घटकर 66,906 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 69,844 इकाई थी।
ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा, अर्टिगा और एक्सएल6 जैसे बहुद्देशीय वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 61,097 इकाई हो गई, जो पिछले साल मार्च में 58,436 इकाई रही थी।
वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,409 इकाई रही, जबकि पिछले साल मार्च में यह 12,019 इकाई थी।
वहीं, हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री घटकर 2,391 इकाई रह गई, जो पिछले साल मार्च में 3,612 इकाई थी।
एमएसआई ने कहा कि मार्च में उसका निर्यात 32,968 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 25,892 इकाई थी।
कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में उसने कुल 22,34,266 वाहन बेचे, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसकी बिक्री 21,35,323 इकाई रही थी।
कंपनी ने कहा कि उसने लगातार दूसरे साल 20 लाख वाहन की वार्षिक कुल बिक्री का मील का पत्थर पार कर लिया है।
पिछले वित्त वर्ष में कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 17,60,767 इकाई रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में यह 17,59,881 इकाई थी।
कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में उसका निर्यात 3,32,585 इकाई रहा। यह किसी एक वित्त वर्ष में निर्यात का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 2,83,067 गाड़ियों का निर्यात किया था।
भाषा अनुराग