धौलपुर के जिला कलेक्टर से धक्का मुक्की के मामले में कई लोग हिरासत में : पुलिस
रंजन
- 05 Apr 2025, 04:54 PM
- Updated: 04:54 PM
जयपुर, पांच अप्रैल (भाषा) राजस्थान के धौलपुर के जिला कलेक्टर से धक्का मुक्की के मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के चाचा समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कुछ लोगों ने जिला कलेक्टर के साथ कथित तौर पर धक्का मुक्की की। पुलिस ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के चाचा प्रदीप बोहरा समेत करीब छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
धौलपुर के जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने संवाददाताओं से कहा, "हम जलभराव की समस्या का कारण बने अतिक्रमण को हटाने गए थे, तभी कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया। निहालगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।"
घटना का एक वीडियो शनिवार को सामने आया। यह घटना शुक्रवार रात की है। वीडियो में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान विधायक के कथित समर्थकों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद उनमें से कुछ ने जिला कलेक्टर के साथ धक्का मुक्की की।
मामला बिगड़ता देख जिला कलेक्टर के अंगरक्षक ने उन्हें भीड़ से बाहर निकाला। वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि अंगरक्षक ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रिवाल्वर से हवाई फायर करने की भी तैयारी कर रखी थी।
धौलपुर शहर में जलभराव की समस्या को लेकर नगर परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को जब टीम अतिक्रमण हटाते हुए विधायक के घर के पास पहुंची तो उनके चाचा प्रदीप बोहरा के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। टीम के साथ जिला कलेक्टर भी मौजूद थे। इस दौरान कुछ लोग बुलडोजर के सामने खड़े हो गए। पुलिस ने बताया कि जब जिला कलेक्टर ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उनमें से एक जिला कलेक्टर से धक्का मुक्की की।
धौलपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर निहालगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रदीप बोहरा और उनके कई समर्थकों से शनिवार सुबह पुलिस ने थाने में पूछताछ भी की।
भाषा पृथ्वी