गृह मंत्री की टिप्पणी की आलोचना के बाद छेड़छाड़ करने वाले की तलाश में पुलिस सक्रिय
राखी नरेश
- 08 Apr 2025, 05:14 PM
- Updated: 05:14 PM
बेंगलुरु, आठ अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर द्वारा बेंगलुरु में हाल में हुई छेड़छाड़ की घटना पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है।
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने मंगलवार को संवाददाताओँ को बताया कि घटना की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, “सुद्दगुंटेपल्या में पिछले हफ्ते हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर तेजी से जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान व उसके ठिकाने की पुष्टि के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।”
आयुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त की निगरानी में हो रही है और पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।
गृह मंत्री द्वारा गश्त और बीट सिस्टम पर की गई टिप्पणी को लेकर पूछे जाने पर आयुक्त ने कहा कि दिन और रात की बीट प्रणाली नियमित रूप से चल रही है और नाका बंदी की व्यवस्था भी लागू है।
उन्होंने बताया, “वरिष्ठ अधिकारी रात की बीट प्रणाली की निगरानी कर रहे हैं। इसके विश्लेषण के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग भी किया जा रहा है।”
सोमवार को गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा था कि इतने बड़े शहर में यहां वहां महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं हो जाती हैं, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण समग्र स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे "गैर-जिम्मेदाराना" बताया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल किया कि क्या उनका नारा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ केवल एक खोखला जुमला है?
विवाद बढ़ने पर गृह मंत्री ने मंगलवार को अपने बयान पर सफाई देते हुए खेद जताया। उन्होंने कहा, “मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे बयान को कल गलत समझा गया। मैं हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के समर्थन में खड़ा रहा हूं।”
भाषा राखी