सिंगापुर के स्कूल में आग लग जाने के कारण पवन कल्याण का बेटा घायल
सुरभि सुभाष
- 09 Apr 2025, 01:06 AM
- Updated: 01:06 AM
(गुरदीप सिंह)
विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), आठ अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए। जनसेना प्रमुख ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पवन कल्याण ने हैदराबाद में संवाददाताओं को बताया कि वह अपने सात वर्षीय बेटे से मिलने के लिए आज रात सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। मार्क का सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।
कल्याण ने कहा, ‘‘घटना सिंगापुर में एक ‘समर कैंप’ के दौरान हुई, जहां आग लग गई। घटना में कई बच्चे घायल हो गए। (घटना में) एक बच्चे की मौत हो गई। मेरे बेटे के हाथ और पैर झुलस गए हैं। उसे ‘ब्रोंकोस्कोपी’ करानी होगी। धुएं के कारण होने वाले नुकसान लंबे समय तक बने रहेंगे।’’
जनसेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने अब तक अपने बेटे से बात नहीं की है, उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि शंकर की हालत चिंताजनक नहीं है।
कल्याण ‘आदवी तल्ली बाटा’ (आदिवासी उत्थान कार्यक्रम) अभियान के लिए अराकू घाटी में थे, जब उनकी पत्नी और स्कूल अधिकारियों ने उन्हें इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने सिंगापुर रवाना होने के लिए अपना कार्यक्रम बीच में छोड़ दिया।
कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और भारतीय उच्चायोग के माध्यम से सहायता की पेशकश की।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना पर चिंता व्यक्त की।
नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं भगवान से शंकर के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।’’
वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया।
सिंगापुर की एक इमारत में मंगलवार को आग लगने से 10 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे समेत 20 अन्य झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सिंगापुर के ‘सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट’ (सीबीडी) के पास रीवर वैली रोड पर स्थित तीन मंजिला एक इमारत में आग लग गई जहां एक कुकिंग स्कूल, एक थिएटर ग्रुप और बच्चों के लिए रोबोटिक्स संस्थान समेत कई व्यवसाय हैं।
पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने विजयवाड़ा में जारी एक बयान में कहा कि स्कूल में आग लगने से उपमुख्यमंत्री का छोटा बेटा मार्क शंकर (आठ) झुलस गया।
जनसेना पार्टी के अनुसार, इस घटना के कारण मार्क के हाथ एवं पैर झुलस गए हैं और धुएं के कारण उसके फेफड़े भी प्रभावित हुए हैं। उसका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।
पार्टी ने कहा कि कल्याण पूर्व निर्धारित कामकाज को पूरा करने के बाद सिंगापुर जाएंगे।
चैनल ‘न्यूज एशिया’ ने आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री के षणमुगम के हवाले से बताया कि सीबीडी के बाहरी इलाके में स्थित इमारत में आग लगने से 10 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।
‘सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ)’ ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 15 बच्चों समेत कम से कम 20 लोगों को (घायल अवस्था में) अस्पताल ले जाया गया।
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में इमारत से काला धुआं निकलता और तीसरी मंज़िल पर बच्चे बैठे हुए दिखाई देते हैं। निर्माण कार्य में लगे व्यक्तियों समेत कई लोग फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए मचाननुमा कंक्रीट के ढांचे पर चढ़ते हुए दिखाई देते हैं।
बचाव सीढ़ियां और एक संयुक्त प्लेटफॉर्म सीढ़ी को छत पर फंसे बाकी लोगों को बचाने के लिए लगाया गया, जबकि अग्निशमन कर्मी इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग को बुझाने में जुटे रहे।
पुलिस और एससीडीएफ कर्मियों ने इमारत और आसपास के परिसर से लगभग 80 लोगों को बाहर निकाला तथा 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
के. के. महिला एवं बाल अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ सलाहकार एसोसिएट प्रोफेसर शशिकुमार गणपति ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता इन रोगियों को तत्काल चिकित्सा देखभाल प्रदान करना और देखभाल करने वालों को सहायता प्रदान करने की है।’’
एससीडीएफ ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।
भाषा सुरभि