आईआरसीटीसी 15 दिवसीय ‘पूर्वोत्तर की खोज’ टूर शुरू करेगा
प्रशांत मनीषा
- 09 Apr 2025, 05:02 PM
- Updated: 05:02 PM
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) पूर्वोत्तर के स्थलों की दो “सफल यात्राओं” के आयोजन के बाद, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 22 अप्रैल से ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ के जरिये “पूर्वोत्तर की खोज” यात्रा शुरू करेगा। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
इसमें कहा गया कि दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली यह यात्रा असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा; त्रिपुरा में उनाकोटी और उदयपुर; नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा; तथा मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी जैसे प्रमुख धार्मिक, साहसिक, वन्य जीवन और अन्य आकर्षक स्थानों से होकर गुजरेगी। बयान के मुताबिक यह यात्रा लगभग 5800 किलोमीटर की होगी।
रेल मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आईआरसीटीसी ने बयान में कहा, “बहुप्रतीक्षित ट्रेन यात्रा... ‘नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी’ 22 अप्रैल, 2025 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 14 रातों/15 दिनों की यात्रा के लिए रवाना होने के लिए तैयार है। एसी प्रथम, एसी द्वितीय और एसी तृतीय श्रेणियों वाली अत्याधुनिक डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में कुल 156 यात्री सफर कर सकेंगे।”
टूर की लागत के बारे में अधिकारियों ने कहा, “वातानुकूलित प्रथम (कूपे) के लिए प्रति व्यक्ति 1,67,845 रुपये, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (केबिन) के लिए प्रति व्यक्ति 1,49,815 रुपये, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में प्रति व्यक्ति 1,29,915 रुपये और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 1,16,905 रुपये की कीमत वाली आईआरसीटीसी पर्यटक ट्रेन 15-दिवसीय ऑल-इनक्लूसिव (सभी खर्च शामिल) यात्रा पैकेज होगी।”
आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा, “पर्यटक इस पर्यटक ट्रेन से दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर चढ़/उतर सकते हैं। सावधानीपूर्वक तैयार किया गया यह यात्रा कार्यक्रम भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन द्वारा भारत के कम यात्रा वाले उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सात राज्यों में से पांच तक पहुंचेगा।”
भाषा प्रशांत