विजयवीर ने निशानेबाजी विश्व कप में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया
आनन्द नमिता
- 09 Apr 2025, 05:39 PM
- Updated: 05:39 PM
ब्यूनस आयर्स, नौ अप्रैल (भाषा) पेरिस ओलंपिक में भाग ले चुके विजयवीर सिद्धू ने यहां पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल स्पर्धा में बुधवार को यहां शीर्ष स्थान हासिल कर आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया।
विजयवीर ने कम स्कोर वाले लेकिन रोमांचक फाइनल में 29 अंक हासिल किए। उन्होंने इटली के अनुभवी रिकार्डो माजेटी को पीछे छोड़ा। माजेटी पांच रैपिड-फायर की आठ सीरीज के बाद एक अंक से चूक गए। चीन के 19 साल के निशानेबाज यांग युहाओ ने कांस्य पदक जीता।
विजयवीर ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘ मैंने गुरप्रीत सर, अनीश और अन्य लोगों के साथ पहले भी कई फाइनल खेले हैं। इसमें राष्ट्रीय, ट्रायल आदि शामिल हैं और मैंने इन सब में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आज मैंने खुद से कहा कि मुझे वही करना है जो मैं वहां करता हूं। यानी मुझे यह महसूस करना है कि मैं यहां भी दिल्ली जैसा प्रदर्शन कर सकता हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं वैसा ही महसूस करूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा ध्यान उन चीजों को नियंत्रित करना था जो मेरी पहुंच में है और यह काम कर गया।’’
माजेटी ने तेज हवाओं के बीच पहले 20 में से 14 निशाने लगाकर मजबूत शुरुआत की, जबकि विजयवीर पहले एलिमिनेशन चरण में एक अंक से पीछे थे, जिसके बाद सेमिनिखिन पहले ही बाहर हो गए।
भारतीय खिलाड़ी के लिए पहली सीरीज मुश्किल रही थी। उन्होंने इनमें सिर्फ एक सटीक निशाना लगाया। उन्होंने इसके बाद सेंटर के करीब तीन निशाने लगाये और पांचवीं सीरीज में सटीक निशाने के साथ बढ़त कायम कर ली।
विजयवीर ने छठी सीरीज में इटली की खिलाड़ी की बराबरी की। इसके साथ ही दोंनो खिलाड़ियों का पदक पक्का हो गया।
इस बीच कांस्य के मुकाबले में ई यांग ने शूटआउट में चिरयुकिन को शिकस्त दी।
विजयवीर और माजेटी ने सातवें चरण में भी बराबर निशाने लगाये। आठवीं और आखिरी सीरीज में माजेटी ने तीन सही निशाने लगाये जबकि विजयवीर ने चार निशाने के साथ आईएसएसएफ विश्व कप में अपना पहला पदक पक्का किया।
इससे पहले मंगलवार को सुरुचि इंदर सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। भारत के अब चार स्वर्ण सहित छह पदक हो गए हैं।
भाषा आनन्द