भूकंप प्रभावित म्यांमा को अब तक 650 मीट्रिक टन राहत सहायता भेजी गई : विदेश मंत्रालय
आशीष अविनाश
- 09 Apr 2025, 11:18 PM
- Updated: 11:18 PM
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमा को मानवीय सहायता के रूप में अब तक लगभग 650 मीट्रिक टन राहत सामग्री भेजी है। यह मदद सामग्री ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भारतीय वायुसेना के सात विमानों और भारतीय नौसेना के पांच जहाजों से भेजी गई। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भारतीय सेना के नेतृत्व वाला ‘फील्ड हॉस्पिटल’ म्यांमा में अपना मानवीय मिशन जारी रखे हुए है और इसकी मेडिकल टीम ने 1,300 से अधिक मरीजों का इलाज किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी अन्य जरूरत के लिए म्यांमा के अधिकारियों के संपर्क में हैं। हम म्यांमा को उनकी ओर से मांगी गई किसी भी सहायता के लिए तैयार हैं।’’
पिछले सप्ताह म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के कारण मृतकों की संख्या 3,000 से अधिक हो गई है।
भारत ने 28 मार्च को म्यांमा और थाईलैंड में आए भूकंप से हुई तबाही के बाद त्वरित कदम के रूप में अपना राहत मिशन ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया।
जायसवाल ने कहा, ‘‘अब तक हमने करीब 650 मीट्रिक टन मानवीय सहायता भेजी है। ये सहायता भारतीय वायुसेना के सात विमानों और भारतीय नौसेना के पांच जहाजों के जरिए भेजी गई। हमने खोज और बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की 80 सदस्यीय टीम भी भेजी थी। उन्होंने अपना मिशन पूरा कर लिया और वतन लौट आए हैं।’’
‘फील्ड हॉस्पिटल’ को भारतीय वायु सेना के दो सी-17 हेवी-लिफ्ट विमानों का इस्तेमाल करके म्यांमा पहुंचाया गया था।
म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रमुख, वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने छह अप्रैल को भारत द्वारा स्थापित ‘फील्ड हॉस्पिटल’ का दौरा किया।
जायसवाल ने कहा, ‘‘अब तक 1,300 से अधिक मरीजों का वहां इलाज किया जा चुका है और हर दिन करीब 250 लोग इलाज के लिए इसमें आते हैं। वरिष्ठ जनरल भी वहां पहुंचे...हमारी टीम की काफी सराहना हुई है।’’
अपने साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान जायसवाल ने चार अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वरिष्ठ जनरल मिन के बीच बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान हुई बैठक का भी जिक्र किया।
भाषा आशीष