हरियाणा को नशामुक्त बनाना प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की कुंजी है : सैनी
देवेंद्र जोहेब
- 11 Apr 2025, 08:05 PM
- Updated: 08:05 PM
(तस्वीरों के साथ)
चंडीगढ़, 11 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत’’ के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता के तहत राज्य को नशा मुक्त बनाना जरूरी है।
सैनी ने फरीदाबाद के खेल परिसर से ‘ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0’ को हरी झंडी दिखाने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए युवाओं, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर सरकार के साथ मिलकर नशे के खिलाफ लड़ना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘साइक्लोथॉन 2.0 इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक घर और परिवार को नशे के खतरे से बचाना है तथा पूरे राज्य को नशा मुक्त बनाना है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘साइक्लोथॉन’ (साइकिल रैली) एक सार्थक संदेश लेकर आगे बढ़ रही है और हर गांव तथा शहर में युवाओं में उत्साह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि यह अभियान नशे से दूर रहने के बारे में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
एक अधिकारी ने सैनी के हवाले से कहा, ‘‘2023 में पूरे राज्य में 25 दिन के लिए इसी तरह का साइक्लोथॉन अभियान आयोजित किया गया था। इसकी जबरदस्त सफलता से उत्साहित होकर अब साइक्लोथॉन 2.0 आयोजित किया जा रहा है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम ‘विकसित हरियाणा - विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे हमें हर उस स्थिति का सामना करना होगा जो समाज को पीछे ले जाती है। मादक पदार्थों का सेवन हमारे युवाओं को अंधकार की ओर ले जाता है। इस अंधकार को दूर करने के लिए सरकार ने यह जागरूकता अभियान शुरू किया है।’’
पांच अप्रैल से 27 अप्रैल तक ‘साइक्लोथॉन 2.0’ का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत हिसार से हुई थी और समापन 27 अप्रैल को सिरसा में होगा।
सैनी ने कहा कि पूरे राज्य से हजारों लोगों ने नशा विरोधी अभियान के लिए पंजीकरण कराया है ताकि इसका संदेश फैलाया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘साइक्लोथॉन ज्ञान, एकता और जागरूकता के साथ मादक पदार्थों के खतरे से लड़ने के हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाता है।’’
सैनी ने युवाओं को शपथ भी दिलाई और उनसे आग्रह किया कि वे कभी भी किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन में लिप्त नहीं होंगे तथा दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
भाषा
देवेंद्र