पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी समाचार टीवी चैनल ने वित्तपोषण में कटौती के बाद कर्मचारियों को हटाया
एपी जोहेब शोभना
- 13 Apr 2025, 12:08 PM
- Updated: 12:08 PM
काहिरा, 13 अप्रैल (एपी) अमेरिका से आर्थिक सहायता पाने वाले अरबी भाषा के एक टीवी चैनल और न्यूज वेबसाइट के प्रमुख ने ट्रंप प्रशासन और एलन मस्क पर ‘गैर-जिम्मेदाराना और गैर-कानूनी तरीके से’ वित्तपोषण में कटौती करने का आरोप लगाते हुए अधिकतर कर्मचारियों को नौकरी से हटाने और टीवी कार्यक्रमों में कटौती करने की घोषणा की है।
समाचार संस्थान ‘अल हुर्रा न्यूज’ का दावा है कि पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में उसके तीन करोड़ से अधिक दर्शक हैं।
शनिवार को अल हुर्रा न्यूज के कर्मचारियों को उनकी बर्खास्तगी के संबंध में भेजे गए नोटिस में संस्थान के प्रमुख जेफरी गेडमिन ने कहा कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी है कि अल हुर्रा और उसके सहयोगी संस्थानों के लिए संसद द्वारा स्वीकृत धनराशि पर लगी अमेरिकी प्रशासन की रोक जल्द हटेगी।
गेडमिन ने अल हुर्रा, ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ और विदेश में अमेरिका से आर्थिक सहायता पाने वाले अन्य समाचार कार्यक्रमों की निगरानी करने वाली अमेरिकी सरकारी एजेंसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप द्वारा नियुक्त कैरी लेक पर आरोप लगाया कि उन्होंने वित्तपोषण में कटौती के बारे में बात करने के प्रयासों को टाल दिया।
‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को मिले कर्मचारियों के बर्खास्तगी नोटिस में गेडमिन ने कहा, "मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि वह (कैरी लेक) जानबूझकर हमें वह पैसा नहीं दे रही हैं जो हमें आपको, हमारे समर्पित और कड़ी मेहनत करने वाले कर्मचारियों को देने के लिए चाहिए।"
व्हाइट हाउस से इस मामले पर शनिवार को प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन तत्काल कोई जवाब नहीं आया।
दुबई में अल हुर्रा समाचार वेबसाइट में काम करने वाले मिस्र के पत्रकार मोहम्मद अल-सबाग ने ‘एपी’ को बताया कि वेबसाइट और टेलीविजन चैनल के सभी कर्मचारियों को अनुबंध समाप्त करने संबंधी ईमेल प्राप्त हुए हैं।
अल-हुर्रा से पहले वॉयस ऑफ अमेरिका, रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी, रेडियो फ्री एशिया समेत विभिन्न समाचार संस्थानों ने कर्मचारियों और सेवाओं में कटौती की है।
एपी जोहेब