ओडिशा: भुवनेश्वर में दृष्टिबाधित भिखारी का बच्चा चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति हिरासत में
जितेंद्र माधव
- 14 Apr 2025, 09:12 PM
- Updated: 09:12 PM
भुवनेश्वर, 14 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के भुवनेश्वर में फुटपाथ से एक दृष्टिबाधित भिखारी के डेढ़ वर्षीय बच्चे को चोरी करने के सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त जगमोहन मीना ने बताया कि चोरी किये गये बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं।
उन्होंने बताया, “लापता बच्चे की तस्वीरें और अपराधी की पहचान के लिए घटनास्थल पर आने-जाने के मार्गों की फुटेज जुटाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।”
अधिकारी ने बताया कि मामले में सुराग का पता लगाने के लिए तकनीकी जानकारी, खुफिया और गोपनीय स्रोतों को शामिल किया गया है। पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, “मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।”
पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार सुबह उस समय हुई जब 25 वर्षीय दृष्टिबाधित भिखारी जयंती मलिक जनपथ इलाके में श्री राम मंदिर के पास फुटपाथ पर सो रही थी।
पुलिस ने बताया कि जयंती भीख मांगकर गुजारा करती थी और बेसहारा महिलाओं के लिए बने आश्रय गृह कन्याश्रम में रहती थी।
पुलिस के मुताबिक, हालांकि खराब मौसम के कारण वह शनिवार रात आश्रय गृह नहीं लौट सकी और अपनी छह वर्षीय बेटी और डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ फुटपाथ पर सो गई।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात करीब दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति महिला के पास आया और उन्हें जूस पिलाया तथा बच्चे को खेलने के लिए अपना मोबाइल फोन दिया।
महिला ने बताया, “बच्चा मोबाइल फोन से खेल रहा था और मैं फिर वापस सो गई। जब मैं जागी तो वह व्यक्ति बच्चे को लेकर वहां से जा चुका था।”
महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह इस बात से चिंतित है कि उसके बच्चे ने कुछ खाया नहीं होगा क्योंकि वह स्तनपान करता है।
महिला ने पुलिस से उसके बच्चे का पता लगाने और उसे वापस लाने की अपील की।
महिला ने कहा, “वह (आरोपी व्यक्ति) मेरे बच्चे को इसलिए चुरा कर ले गया क्योंकि मैं अंधी हूं।”
भाषा जितेंद्र