पश्चिम बंगाल में हिंसा पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘दंगाइयों के लिए ‘डंडा’ ही एकमात्र इलाज’
अरूनव जफर मनीषा जितेंद्र
- 15 Apr 2025, 03:58 PM
- Updated: 03:58 PM
हरदोई, 15 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जारी हिंसा पर मंगलवार को कहा कि दंगाइयों का इलाज सिर्फ ‘डंडा’ है और ‘डंडे’ के बिना वे नहीं मानेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि बंगाल जल रहा है लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुप्पी साधे हुए हैं और दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इन दंगाइयों का इलाज ‘डंडा’ है और ‘डंडे’ के बिना वे नहीं मानेंगे।
योगी ने पूछा, “क्या लातों के भूत बातों से कहा मानने वाले हैं?”
उन्होंने मंगलवार को हरदोई में 650 करोड़ रुपये की 729 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आप देख रहे हैं कि बंगाल जल रहा है, उस राज्य की मुख्यमंत्री चुप हैं और "दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। अरे लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं? लेकिन धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे दी गई है। सरकार चुप है। इस तरह की अराजकता पर नियंत्रण होना चाहिए। पूरा मुर्शिदाबाद पिछले एक हफ्ते से जल रहा है।”
आदित्यनाथ ने कहा, “मैं वहां की अदालत को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने वहां केंद्रीय बलों की तैनाती की अनुमति दी और अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए।”
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद दंगों पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस चुप हैं।
आदित्यनाथ ने दंगाइयों पर निशाना साधते हुए कहा, “वे एक के बाद एक धमकियां दे रहे हैं और बांग्लादेश में जो हुआ उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो उन्हें बांग्लादेश ही चले जाना चाहिए। आप अभी भी भारत की धरती पर बोझ क्यों हैं?”
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दंगा प्रभावित हिस्सों में जीवन सामान्य हो रहा है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर हिंसा की किसी भी नई घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान और जंगीपुर सहित कुछ हिस्सों में नये वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार और शनिवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए।
पुलिस ने बताया था कि प्रदर्शन जल्द ही झड़पों में बदल गए, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए।
आदित्यनाथ ने सुरक्षा के बेहतर माहौल पर कहा, “जब सुरक्षा का माहौल बेहतर होता है, तो निवेश आता है, रोजगार सृजन होता है।”
भाषा अरूनव जफर मनीषा