इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर शुल्क में छूट की ट्रंप की घोषणा से सेंसेक्स 1,578 अंक चढा
रमण अजय
- 15 Apr 2025, 04:47 PM
- Updated: 04:47 PM
मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 1,578 अंक उछल गया, जबकि निफ्टी 500 अंक के लाभ में रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर शुल्क में छूट दिये जाने और वाहनों पर समीक्षा के संकेत के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,577.63 यानी 2.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,734.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 1,750.37 अंक तक चढ़ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 500 अंक यानी 2.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,328.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 539.8 अंक तक चढ़ गया था।
ट्रंप के दो अप्रैल को जवाबी शुल्क की घोषणा के बाद बाजार में जो गिरावट आई थी, दोनों सूचकांक उससे उबर गये हैं।
बीएसई के सभी खंडवार सूचकांक लाभ में रहे। बीएसई रियल्टी, वाहन, पूंजीगत सामान और औद्योगिक खंडों में पांच प्रतिशत तक की तेजी रही।
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 6.84 प्रतिशत लाभ में रहा। टाटा मोटर्स 4.50 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक भी लाभ में रहे।
केवल दो कंपनियों... आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।
ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह वाहन उद्योग को शुल्क से अस्थायी तौर पर छूट दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को शुल्क से छूट दे सकते हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को लाभ में रहे थे।
इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, थोक मुद्रास्फीति मार्च में नरम होकर 2.05 प्रतिशत रही, जबकि फरवरी में यह 2.38 प्रतिशत थी।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,519.03 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.54 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
सेंसेक्स शुक्रवार को 1,310.11 अंक के लाभ में रहा था, जबकि निफ्टी में 429.40 अंक की तेजी आई थी।
भाषा रमण