इतनी चिंता है तो क्यों नहीं मुसलमान को भाजपा अध्यक्ष बना देते:दिग्विजय का प्रधानमंत्री पर पलटवार
संतोष
- 15 Apr 2025, 08:31 PM
- Updated: 08:31 PM
भोपाल, 15 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर उन्हें मुसलमानों की इतनी ही चिंता है तो वह किसी मुसलमान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अध्यक्ष क्यों नहीं बना देते।
सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखे जाने के अवसर अपने संबोधन में सोमवार को कहा था कि यदि कांग्रेस को वास्तव में मुसलमानों से हमदर्दी है तो उसे किसी मुसलमान को अपना अध्यक्ष बनाना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘मुसलमान अध्यक्ष रहे हैं (कांग्रेस के) और हमें इस बात का गर्व है। अगर उनको (प्रधानमंत्री मोदी) इतनी चिंता है तो भाजपा का अध्यक्ष क्यों नहीं किसी मुसलमान को बना देते हैं।’’
कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा था कि अगर सच्चे अर्थों में उसके दिल में मुसलमानों के लिए थोड़ी भी हमदर्दी है तो वह अपनी पार्टी का अध्यक्ष मुसलमान को बनाए।
ज्ञात हो कि आजादी से पहले 1900 से 1947 के बीच मौलाना अबुल कलाम आजाद, मुख्तार अहमद अंसारी, सैयद हसन इमाम और नवाब सैयद मोहम्मद बहादुर कांग्रेस के अध्यक्ष थे।
सिंह ने प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वक्फ की संपत्तियों का ईमानदारी से उपयोग हुआ होता तो ‘‘मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंक्चर बनाकर के जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पंक्चर लगाने वाले सारे मुसलमान हैं क्या? कोई हिन्दू नहीं है क्या? जाकर पूछ लीजिए कि पंक्चर लगाने वाले कितने हिन्दू और कितने मुसलमान हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर केवल मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी बुनियादी रूप से इस देश के अल्पसंख्यक समुदाय की विचारधारा के खिलाफ हैं। वह गांधी जी के खिलाफ हैं। गांधी जी की विचारधारा के खिलाफ हैं और मेरा तो आरोप है कि मोदी जी आप नाथूराम गोडसे की विचारधारा के हैं और आप गांधी की विचारधारा के कतई नहीं हैं।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने और अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान की शुरुआत के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण की नीति अपनाई, जिससे मुसलमानों में से केवल कुछ ‘कट्टरपंथी’ ही ‘खुश’ हुए, जबकि बाकी समुदाय उपेक्षित, अशिक्षित और गरीब बना रहा।
मोदी ने कांग्रेस से चुनावों में 50 प्रतिशत टिकट मुस्लिम समुदाय के लोगों को देने को भी कहा। उन्होंने कहा, ‘‘जीतने के बाद वे अपनी बात सामने रखेंगे।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का कभी मुसलमानों सहित किसी का भला करने का कोई इरादा नहीं रहा। उन्होंने कहा, ‘‘यही कांग्रेस की असली सच्चाई है।’’
भाषा ब्रजेन्द्र