‘आप’ ने पाठक के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी को ‘राजनीति से प्रेरित कदम’ बताया
जितेंद्र मनीषा
- 17 Apr 2025, 03:06 PM
- Updated: 03:06 PM
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी की निंदा करते हुए इसे ‘राजनीति से प्रेरित कदम’ बताया, जिसका उद्देश्य 2027 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को पटरी से उतारना है।
पाठक, गुजरात में पार्टी के सह-प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में उनकी बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों के कारण कथित तौर पर ‘डराने’ के लिए सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने उनके आवास पर छापा मारा।
पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “सीबीआई के पांच-छह अधिकारियों की एक टीम मेरे घर आई और मेरे दो कमरों वाले परिसर के हर कोने की करीब तीन से चार घंटे तक तलाशी ली। उन्होंने मुझे यह नहीं बताया कि वे क्यों आए हैं या किस मामले के लिए आए हैं। उन्होंने मुझे एक तलाशी वारंट दिखाया और मैंने उनका स्वागत किया। उन्होंने हर जगह तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे (सीबीआई अधिकारी) मुझे डराने आए थे क्योंकि मैंने गुजरात में ‘आप’ के लिए काम करना शुरू कर दिया है। वे इसलिए आए ताकि गुजरात में कोई भी हमारे साथ न जुड़ सके। उन्होंने संजय सिंह को तब गिरफ्तार किया था जब ‘आप’ गुजरात में पांच विधायकों के निर्वाचित होने के बाद राज्य में एक अच्छा विकल्प बनकर उभरी।”
पाठक ने हालांकि कहा कि वह एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा, “भारत के नागरिक के तौर पर मैं उनके साथ सहयोग करूंगा और जो कुछ भी मुझे पता है, वह उन्हें बताऊंगा।”
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के कथित उल्लंघन के सिलसिले में पाठक के परिसरों पर छापेमारी कर रही है।
‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप’ को खत्म करने की भाजपा की कोशिशें एक बार फिर शुरू हो गई हैं। उन्होंने हमारे नेता को जेल में डाल दिया, हमारे शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार कर लिया और अब हमारे पीएसी (संसदीय कार्य समिति) सदस्य और गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। इसका एकमात्र कारण यह है कि गुजरात में ‘आप’ की पकड़ मजबूत हो रही है।”
सिंह ने दावा किया कि जैसे ही पाठक ने पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए गुजरात में बैठकें शुरू कीं, भाजपा ने उनके पीछे केंद्रीय एजेंसी लगा दी।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की छापेमारी...। यह कोई इत्तेफाक नहीं, यह भाजपा की, डर की वजह से रची गई साजिश है।”
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी छापेमारी की निंदा की।
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई छापेमारी करने पहुंच गई! यह छापेमारी इनकी बौखलाहट दिखा रही है! ”
वर्ष 2022 में राजिंदर नगर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले पाठक को 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उमंग बजाज से हार का सामना करना पड़ा था।
पाठक, 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान गोवा के प्रभारी भी थे।
‘आप’ ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में पांच सीटें और 14 प्रतिशत वोट हासिल किये थे और तब से वह राज्य में अपना विस्तार करने की कोशिश कर रही है।
भाषा जितेंद्र