ईडी के आरोपपत्र में सोनिया, राहुल का नाम : कांग्रेस का हरियाणा में केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
धीरज सुरेश
- 17 Apr 2025, 07:15 PM
- Updated: 07:15 PM
चंडीगढ़, 17 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपपत्र को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र की निंदा की और विरोध प्रदर्शन किया।
विपक्षी दल के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत केंद्र सरकार पर संघीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए आरोपपत्र को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ करार दिया।
हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता सेक्टर-नौ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एकत्र हुए और पास ही स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय की ओर मार्च शुरू किया।
हालांकि, पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय के पास अवरोधक लगा दिए, जिससे वे आगे नहीं बढ़ पाए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कुछ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को कुछ देर के लिए हिरासत में भी लिया।
विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले अन्य कांग्रेस नेताओं में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और वरुण चौधरी, तथा हरियाणा के विधायक रघुवीर सिंह कादियान, आफताब अहमद, आदित्य सुरजेवाला, गीता भुक्कल, कुलदीप वत्स, जस्सी पेटवाड़ और विकास सहारन शामिल थे।
भूपेंद्र हुड्डा ने संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी नेताओं- सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र को ‘‘प्रतिशोध की राजनीति’’ करार दिया। उन्होंने सवाल किया, ‘‘इस मामले में धन शोधन कहां शामिल है? हम अदालतों में इसके खिलाफ लड़ेंगे और सड़क से संसद तक इस मुद्दे को उठाएंगे।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नूंह से विधायक आफताब अहमद ने केंद्र पर अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब भी उन पर (भाजपा पर) दबाव होता है, तो वे अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं। राहुल गांधी के गुजरात दौरे के कारण वे दबाव महसूस कर रहे हैं।’’
अहमद ने कहा, ‘‘वे राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने नहीं देते। जब वह बाहर बोलते हैं, तो वे उनके पीछे ईडी और अन्य एजेंसियों को लगा देते हैं, ताकि वे (एजेंसियां) उनकी आवाज दबा सकें। लेकिन यह सरकार नहीं जानती कि एजेंसियां कांग्रेस की आवाज नहीं दबा सकतीं।’’
कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा से लोकसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने एक बयान में कहा कि जब भी कोई केंद्र के खिलाफ आवाज उठाता है या देश के सामने सच्चाई लाना चाहता है, तो उसकी आवाज दबा दी जाती है।
ईडी ने मंगलवार को कहा कि उसने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में नौ अप्रैल को आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को सह-आरोपी बनाया गया है।
भाषा धीरज