बंगाल सरकार मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित लोगों की शिकायतों का समाधान करे : एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष
धीरज सुभाष
- 20 Apr 2025, 05:08 PM
- Updated: 05:08 PM
कोलकाता, 20 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने रविवार को पश्चिम बंगाल सरकार से मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित लोगों, विशेषकर महिलाओं की शिकायतों के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आयोग एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिसे शीघ्र ही केंद्र को सौंपा जाएगा और उसकी प्रतियां राज्य के शीर्ष अधिकारियों को भेजी जाएंगी।
रहाटकर ने शहर के एक होटल में संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो दिनों में वह और समिति की अन्य सदस्य कई महिलाओं, उनके परिवारों और बच्चों से मिली हैं। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा कि पीड़िताओं ने जो यातनाएं झेली हैं, वे ‘‘कल्पना से परे हैं, जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उनके मन पर गहरा घाव छोड़ गई हैं’’ जिन्हें मानवीय दृष्टिकोण के साथ तत्काल भरने और समाधान करने की जरूरत है।
उन्होंने राज्य प्रशासन द्वारा विश्वास बहाली के उपायों की वकालत करते हुए कहा, ‘‘शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।’’
एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि आयोग उन सभी महिलाओं के विचारों को शामिल करते हुए एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है -- जिन्होंने अपनी आपबीती सुनाई और जिन्होंने अपनी जान और गरिमा बचाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जैसी सुरक्षा एजेंसियों को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी और इसकी प्रतियां जल्द ही पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव को भेजी जाएंगी।
क्षेत्र में बीएसएफ के शिविर खोले जाने संबंधी महिलाओं की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हां, उनमें से कई ने यही कहा है। क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल है। हम निश्चित रूप से अपनी रिपोर्ट में उनके विचारों को शामिल करेंगे।’’
रहाटकर ने राज्य सरकार से ‘‘इन लोगों की पीड़ा को दूर करने के लिए शीघ्र और तत्काल कार्रवाई करने’’ की अपील की। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन्हें न्याय दीजिए, उनके आंसू पोंछिए, उनके नुकसान (घरों और संपत्तियों को हुए नुकसान और सामान की लूट) की भरपाई के लिए तत्काल मुआवजे की व्यवस्था कीजिए।’’
उन्होंने हिंसा प्रभावित इन लोगों के लिए उपयुक्त सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास की भावना पैदा करने की मांग करते हुए कहा, ‘‘ऐसा करना इस सरकार का नैतिक कर्तव्य है। वे हमारे अपने लोग हैं, वे राज्य की बेटियां हैं।’’
रहाटकर ने कहा, ‘‘उन्होंने जो कुछ भी झेला, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई से बनाए गए घरों को टूटते और जलते हुए देखा। उन पर हमला किया गया, उन्हें धमकाया गया और बाहर निकाल दिया गया। महिलाओं पर अत्याचार किया गया, उन्हें उनके घरों से भगा दिया गया। उन्हें उन गांवों से भी निकाल दिया गया, जहां वे वर्षों से रह रही थीं। इतने दिनों में कोई भी उनसे मिलने नहीं आया। वे मुझसे पूछ रही थीं कि उनका क्या कसूर है।’’
एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने अपने दौरे को याद करते हुए बताया, ‘‘एक मां अपने चार दिन के बच्चे के साथ अपनी जान बचाने के लिए भागी थी। नवविवाहित जोड़े के घर से भागने और उनके सारे सामान लूट लिए जाने की घटनाएं हुई हैं। एक महिला होने के नाते, मैं परेशान हूं क्योंकि हम दो दिनों तक मुर्शिदाबाद और मालदा (राहत शिविर) में घूमे। मैंने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की, हमने उन्हें बताया कि पूरा देश आपके साथ है। वे पूरी तरह से टूट गई हैं हालांकि हमने उनसे कहा कि वे मानसिक रूप से मजबूत बनी रहें।’’
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेताओं के आरोप लगाया है कि महिला आयोग केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के इशारे पर काम कर रहा है और सवाल किया कि पूर्व में वह मणिपुर और भाजपा शासित राज्यों से अत्याचार की खबरें आने पर वहां क्यों नहीं गया?
इस बारे में पूछे जाने पर रहाटकर ने कहा, ‘‘मैं बस इतना ही कहूंगी कि मैं राजनीति नहीं करना चाहती। मैं प्रताड़ित की गईं बहनों के साथ खड़ी हूं।’’
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ये लोग स्वयं उन महिलाओं से क्यों नहीं मिलते और उनकी पीड़ा को महसूस करने के लिए उनके साथ क्यों नहीं खड़े होते? उन्होंने जो कुछ झेला है, क्या वे हमारे अपने लोग नहीं हैं?’’
रहाटकर ने आश्चर्य जताया कि राज्य महिला आयोग ने अभी तक इलाके का दौरा नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया उस मां से मिलिये जिसने अपने पति और बेटे को खो दिया है। सहानुभूति दिखाएं।’’
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने राज्य प्रशासन द्वारा विश्वास बहाली के उपायों की वकालत करते हुए कहा, ‘‘शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।’’
रहाटकर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के बेतबारी, धुलियान, जफराबाद और हिंसा प्रभावित अन्य इलाकों के दौरे के दौरान कहा, ‘‘इन महिलाओं को जो पीड़ा झेलनी पड़ रही है, उसे देखकर मैं स्तब्ध हूं। हिंसा के दौरान उन्होंने जो कुछ झेला, वह कल्पना से परे है।’’
एनसीडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को मालदा के वैष्णवनगर में राहत शिविरों का दौरा किया, जहां निकटवर्ती मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित लोगों ने शरण ले रखी है।
हाल में, वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम बहुल इलाकों में हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बेघर हो गए।
भाषा धीरज