फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में नशे की बढ़ती समस्या पर जताई चिंता
राखी अविनाश
- 21 Apr 2025, 03:21 PM
- Updated: 03:21 PM
जम्मू, 21 अप्रैल (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में नशे की बढ़ती समस्या पर सोमवार को चिंता जताई और इसे क्षेत्र के युवाओं और उनके भविष्य के लिए बड़ा खतरा बताया।
उन्होंने इस मुद्दे से निपटने के लिए सख्त और मजबूत प्रतिक्रिया की जरूरत पर जोर दिया।
अब्दुल्ला ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा, "नशा हमारे लिए एक बड़ी समस्या है। हमारे बच्चे इसके कारण बर्बाद हो रहे हैं। हमारा भविष्य अंधकार में जा रहा है। हमें इसके खिलाफ बहुत मजबूत तरीके से बड़ी लड़ाई लड़नी होगी। हमें इस समस्या को पूरी तरह खत्म करना होगा।"
पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थ भेजे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "हमें इसके बारे में पता है। यह कोई नयी बात नहीं है। हमारे बीच भी कुछ लोग हैं जो इसमें शामिल हैं और हमें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी।"
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "यहां कुछ लोग इस धंधे में शामिल हैं और नशीले पदार्थ बेच रहे हैं। हमें उन्हें पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देनी होगी। वे हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।"
पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर को लेकर पाकिस्तान सेना प्रमुख के हालिया बयान पर अब्दुल्ला ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, "मैं पाकिस्तानी नहीं हूं और किसी पाकिस्तानी जनरल की ओर से बोल नहीं सकता। कृपया उनसे ही पूछें।"
हाल में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा था, ‘‘हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है, यह (कश्मीर) हमारे गले की नस थी, यह हमारे गले की नस रहेगी और हम इसे नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनके संघर्ष में अकेला नहीं छोड़ेंगे।’’
इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, वरिष्ठ मंत्री और विदेशों में रहने वाले प्रवासी पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे।
फारूक अब्दुल्ला ने राज्य का दर्जा बहाल होने को लेकर भी विश्वास जताया।
उन्होंने कहा, "हमें अपने अधिकार और राज्य का दर्जा वापस मिलेगा। संसद में इसका वादा किया गया है। यह जरूर वापस आएगा।"
श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी की टिप्पणियों के बाद पार्टी में मतभेद को लेकर पूछे गए सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा, "यह पार्टी का आंतरिक मामला है।"
हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निर्वाचन आयोग को लेकर विदेश में दिए गए बयान पर अब्दुल्ला ने कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, "मुझसे राहुल गांधी के बारे में सवाल न पूछें। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।"
भाषा राखी