पोल वॉल्टर मीणा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया, एशियाई चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मार्क से पीछे रहे
आनन्द सुधीर
- 22 Apr 2025, 08:50 PM
- Updated: 08:50 PM
कोच्चि, 22 अप्रैल (भाषा) मौजूदा सत्र में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मध्य प्रदेश के पोल वॉल्टर देव कुमार मीणा ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन 5.35 मीटर के प्रयास के साथ अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता।
उन्नीस साल के मीणा ने पुरुषों की पोल वॉल्ट स्पर्धा में अपना दबदबा कायम रखा और 5.32 मीटर के अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने इससे पहले फरवरी में उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के दौरान राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था।
तमिलनाडु के एम गौतम (5.15 मीटर) और जी रीगन (5.10 मीटर) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता। तमिलनाडु के ही पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक एस शिवा 5.05 मीटर के प्रयास के साथ चौथे स्थान पर रहे।
मीणा हालांकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा निर्धारित 5.51 मीटर के एशियाई चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन मार्क से चूक गए। एशियाई चैंपियनशिप 27-31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित की जाएगी।
पोल वॉल्ट एक ऐसी स्पर्धा है जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीटों के बीच बहुत बड़ा अंतर है। पुरुषों की पोल वॉल्ट में एशियाई रिकॉर्ड 6 मीटर है, जो 2023 में फिलीपींस के अर्नेस्ट जॉन ओबिएना ने कायम किया गया था। विश्व रिकॉर्ड स्वीडन के सुपरस्टार आर्मंड डुप्लांटिस के नाम 6.27 मीटर है।
एशियाई चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन मार्क से चूकने से निराश मीणा ने कहा, ‘‘मैं अपने स्तर को और को ऊपर उठाना चाहता था। यहां हल्की बूंदाबांदी हो रही थी और मेरे कोच ने ऐसा नहीं करने की सलाह दी।’’
ट्रैक पर महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, जिसमें उत्तर प्रदेश की रूपल चौधरी ने 52.55 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। शुरुआती 300 मीटर तक बढ़त बनाने वाली तमिलनाडु की एशियाई खेलों की पदक विजेता विथ्या रामराज (52.81 सेकंड) आखिरी क्षणों में रूपल से पिछड़ गयी।
इस स्पर्धा में शीर्ष छह धावक ने एशियाई चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन समय 53.80 सेकंड से बेहतर प्रदर्शन किया।
पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में महाराष्ट्र के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तेजस अशोक शिरसे ने 13.65 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। वह एशियाई चैंपियनशिप के 13.56 सेकंड के क्वालीफाइंग समय से चूक गए। उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 13.42 सेकंड है।
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ऊंची कूद खिलाड़ी जेसविन एल्ड्रिन अगले महीने कोरिया में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वह तमिलनाडु के पी डेविड से पिछड़ गये। डेविड ने 7.94 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता। रिलायंस के एल्ड्रिन ने 7.83 मीटर की छलांग लगाई, जो उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड 8.42 मीटर से काफी कम है। एशियाई चैंपियनशिप की क्वालीफाइंग दूरी 8.07 मीटर तय की गई है।
महाराष्ट्र के सर्वेश अनिल कुशारे ने पुरुषों की ऊंची कूद में 2.26 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप के 2.23 मीटर के क्वालीफाइंग मार्क से बेहतर प्रदर्शन किया।
भाषा आनन्द