अमेठी में दो दलितों की हत्या के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरा, की कार्रवाई की मांग
सं. सलीम राजकुमार
- 22 Apr 2025, 08:56 PM
- Updated: 08:56 PM
अमेठी (उप्र), 22 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को अमेठी में दो दिनों के भीतर दो दलितों की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और इसे राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था की निशानी बताया।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि ‘डबल इंजन’ वाली भाजपा सरकार हाशिये पर पड़े समुदायों की रक्षा करने में विफल रही है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को जामो थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में पीड़ितों में से एक शिवम कोरी (25) के परिवार से मुलाकात की।
शिवम की 21 अप्रैल को उसके गांव के पास गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन पहले 20 अप्रैल को गौरीगंज शहर में सेठा रोड ओवरब्रिज के पास एक और दलित व्यक्ति चंद्रकुमार कोरी मृत पाया गया था।
राय ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा शासन में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे प्रयागराज हो, आजमगढ़ हो, रामपुर हो, अमरोहा हो या अब अमेठी, दलितों पर हमलों का पैटर्न चिंताजनक है। राज्य सरकार सो रही है। पूरे राज्य में अराजकता है और दलितों हिंसा का सामना करना पड़ रहा है , उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है।’’
उन्होंने सरकार पर शिवम के परिवार द्वारा की गई शिकायतों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया।
राय ने कहा, ‘‘पिछले चार महीनों से परिवार मदद के लिए पुलिस से संपर्क कर रहा था। अगर पुलिस ने जिम्मेदारी से काम किया होता तो शिवम आज जिंदा होता। राज्य सरकार की चुप्पी राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी को दर्शाती है।’’
उन्होंने शोकाकुल परिवार के साथ समय बिताया और उन्हें खुद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों की ही ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि ये घटनाएं दिखाती हैं कि राज्य में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। सिर्फ दो दिनों में अमेठी में दो दलितों की हत्या कर दी गई। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और अपराध पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार की विफलता को उजागर करता है।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘डबल इंजन की सरकार अपराधियों में कानून का डर पैदा करने में विफल रही है।’’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने यह भी कहा कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की विरासत का सम्मान करने के लिए दलितों के लिए सम्मान और न्याय सुनिश्चित करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा, ‘‘आंबेडकर का सम्मान करने का भाजपा का दावा महज दिखावा है। जब दलित सुरक्षित नहीं हैं, तो हम किस तरह के न्याय की बात कर रहे हैं?’’
इस बीच, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अरुण आंबेडकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को शिवम के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजन से मुलाकात की और उन्हें समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि उनका संगठन न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़ा है।
इससे पहले, शिवम के पिता छोटेलाल ने अपने बेटे की हत्या की पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि गिरफ्तार संदिग्धों में से एक विकास यादव को इस मामले में जबरन फंसाया जा रहा है क्योंकि उसने शिवम के साथ शराब जरूर पी थी लेकिन घटना से पहले वह वहां से चला गया था।
छोटेलाल ने कहा,‘‘वह हत्या में शामिल नहीं था।’’
इस बीच, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि शिवम की हत्या के सिलसिले में दो संदिग्ध लोगों-- विकास यादव और मान सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गौरीगंज मामले में पुलिस ने चंद्र कुमार उर्फ बब्बन की हत्या के मुख्य आरोपी विकास कनौजिया को भी गिरफ्तार किया है।
पोस्टमार्टम के बाद शिवम के परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। हालांकि अधिकारियों द्वारा काफी मान-मनौव्वल के बाद ही परिवार दाह संस्कार के लिए राजी हुआ।
भाषा सं. सलीम