आंध्र सीआईडी ने मॉडल के उत्पीड़न मामले में पूर्व खुफिया प्रमुख अंजनेयुलु को गिरफ्तार किया
खारी दिलीप
- 22 Apr 2025, 09:14 PM
- Updated: 09:14 PM
अमरावती, 22 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता ने मंगलवार को कहा कि पूर्व खुफिया प्रमुख पी.एस.आर अंजनेयुलु को मुंबई की अभिनेत्री सह मॉडल कादंबरी नरेंद्र कुमार जेठवानी के कथित उत्पीड़न से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है।
अंजनेयुलु, भारतीय पुलिस सेवा के उन तीन अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें प्रदेश की पूर्ववर्ती युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) शासन के दौरान कादंबरी के खिलाफ दर्ज एक मामले में उचित जांच के बिना मॉडल को कथित तौर पर ‘‘जल्दबाजी में गिरफ्तार’’ करने और ‘‘उत्पीड़न’’ करने के लिए निलंबित किया गया है।
निलंबित होने वाले दो अन्य अधिकारी विशाल गुन्नी और के रतन टाटा हैं।
गृह मंत्री के अनुसार, जेठवानी के मामले में सात लोग आरोपी हैं। इस मामले के सिलसिले में वाईएसआरसीपी नेता कुक्कला विद्यासागर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मंत्री ने एक समाचार चैनल को बताया, ‘‘आज इस मामले (जेठवानी मामले) में पूर्व खुफिया प्रमुख अंजनेयुलु को भी गिरफ्तार किया गया है। हम पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। बिना सबूत के, विभाग (पुलिस) के अधिकारी कोई भी कदम नहीं उठाएंगे। सभी सबूत इकट्ठा करने के बाद हम कार्रवाई कर रहे हैं।’’
अनीता ने कहा कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को किसी को परेशान करने की भला क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिसने भी गलती की है, उसे दंडित किया जाना चाहिए।
अंजनेयुलु का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी शासन के दौरान किए गए अपने कर्मों का परिणाम भुगत रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों और राजनीतिक नेताओं की प्रशंसा पाने के लिए काम किया।
अनीता ने सवाल उठाया कि वाईएसआरसीपी सरकार में काम करने वाले अधिकारियों पर आरोप क्यों लगते हैं?
उन्होंने कहा, ‘‘हम भी कई बार विपक्ष में थे। हम (तेदेपा नेताओं) पर मामला दर्ज किया गया, लेकिन हमारी वजह से किसी अधिकारी को कोई परेशानी नहीं हुई। हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं। लेकिन आपकी (वाईएसआरसीपी) सरकार में काम करने वाले अधिकारियों को गलती करने के लिए कानून के सामने क्यों खड़ा होना पड़ रहा है? आपको इस पर आत्मनिरीक्षण करना होगा।’’
इस बीच, अंजनेयुलु के वीडियो वायरल हो गए जिन्हें, जिन्हें हैदराबाद से विजयवाड़ा लाया गया।
मंगलवार की सुबह, आंध्र प्रदेश सीआईडी पुलिस ने अंजनेयुलु को हैदराबाद से गिरफ्तार किया।
अंजनेयुलु की गिरफ्तारी को लेकर गृह मंत्री द्वारा पुष्टि किए जाने से पहले, शीर्ष पुलिस अधिकारी और सूत्र इस घटनाक्रम के बारे में चुप्पी साधे रहे।
लेकिन कुछ मीडिया संस्थानों और सत्तारूढ़ तेदेपा ने दावा किया कि अंजनेयुलु को ‘‘गिरफ्तार’’ कर लिया गया है।
टीडीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘‘एक महिला (कादंबरी) को पूर्व मुख्यमंत्री एवं वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी के निर्देश पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर परेशान करने के आरोप में आईपीएस अधिकारी पी.एस.आर. अंजनेयुलु को गिरफ्तार किया गया है।’’
वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान खुफिया प्रमुख के तौर पर काम करने वाले अंजनेयुलु ने जगन की नीति के अनुरूप काम किया और कादंबरी के उत्पीड़न को ‘‘ज्ञात तथ्य’’ बताया।
टीडीपी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने एक महिला को घटना के संबंध में चुप कराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन अब मौजूदा तेदेपा सरकार उसी महिला को न्याय दिला रही है।
अंजनेयुलु, विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस आयुक्त टाटा और तत्कालीन विजयवाड़ा के उपायुक्त विशाल गुन्नी को पिछले वर्ष जांच के बाद निलंबित किया गया था। अभिनेत्री के कथित उत्पीड़न में उनकी भूमिका सामने आई थी।
भाषा खारी