रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 85.19 प्रति डॉलर पर
राजेश राजेश अजय
- 22 Apr 2025, 09:23 PM
- Updated: 09:23 PM
मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) सीमित दायरे में कारोबार के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 85.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार की तेजी से रुपये को जो समर्थन मिल रहा था, उसे निवेशकों की डॉलर लिवाली ने बेअसर कर दिया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने से रुपये को सहारा मिला। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित किया।
इसके अलावा, शुल्क और अमेरिकी मौद्रिक नीति से आर्थिक प्रतिकूलताओं को लेकर चिंता बनी हुई है, जिससे मांग में कमी आ सकती है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.11 पर खुला और डॉलर के मुकाबले दिन के उच्चतम स्तर 85.07 और निम्नतम स्तर 85.23 के बीच घूमने के बाद कारोबार के अंत में 85.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से चार पैसे की गिरावट है। जबकि इसके पिछले पांच लगातार सत्रों में रुपये में तेजी रही थी।
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे बढ़कर 85.15 पर बंद हुआ था।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय मुद्रा ने नौ अप्रैल को डॉलर के मुकाबले 86.68 के बंद स्तर से 155 पैसे की बढ़त दर्ज की है।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम उठाने की क्षमता में वृद्धि और ताजा एफआईआई निवेश प्रवाह के कारण रुपया सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में समग्र कमजोरी रुपये को और बढ़ावा दे सकती है। हालांकि, आयातकों द्वारा डॉलर की खरीद तेज बढ़त को रोक सकती है। डॉलर - रुपया हाजिर कीमत 84.80 से 85.30 के बीच रहने की उम्मीद है।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती मापने वाला- डॉलर इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.35 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.52 प्रतिशत बढ़कर 67.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 187.09 अंक चढ़कर 79,595.59 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 41.70 अंक बढ़कर 24,167.25 अंक पर पहुंच गया।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,290.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश