जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
अमित आशीष
- 24 Apr 2025, 12:32 AM
- Updated: 12:32 AM
श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
अधिकारियों ने बताया कि ये निर्णय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में लिए गए, जो पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।
मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को 28 अप्रैल को पूर्वाह्न 10.30 बजे जम्मू में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह देने का भी फैसला किया।
बैठक के बाद एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने इस बर्बर और कायरतापूर्ण कृत्य में निर्दोष लोगों की दुखद मौत और नागरिकों के घायल होने पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया। मंत्रिमंडल ने आतंकवादी कृत्य की निंदा करते हुए इसे शांति, एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया।’’
उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है और न्याय सुनिश्चित करने, सुरक्षा को मजबूत करने और भाईचारे की भावना को बनाए रखने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने इस भयानक कृत्य के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने और प्रत्येक नागरिक के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने में सरकार के दृढ़ संकल्प पर जोर दिया।’’
आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में कुछ पल का मौन रखा गया।
मंत्रिमंडल ने अब्दुल्ला द्वारा घोषित अनुग्रह राशि को भी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन जम्मू-कश्मीर सरकार समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की। मंत्रिमंडल ने नागरिकों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का संकल्प लिया।
बैठक में घायलों के सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था करने और पर्यटकों की वापसी और शवों को अत्यंत सम्मान के साथ ले जाने की सुविधा प्रदान करने का भी संकल्प लिया गया।
मंत्रिमंडल ने सभी समुदायों, धार्मिक नेताओं, नागरिक समाज और राजनीतिक दलों से शांति बनाए रखने और क्षेत्र को विभाजित करने और अस्थिर करने की कोशिश करने वाली ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संकट पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।
भाषा अमित