कान के उद्घाटन समारोह में डी नीरो ने फिल्मों पर शुल्क के लिए ट्रंप पर साधा निशाना
एपी आशीष नरेश
- 14 May 2025, 04:00 PM
- Updated: 04:00 PM
कान, 14 मई (एपी) अमेरिकी अभिनेता और निर्देशक रॉबर्ट डी नीरो ने कान फिल्म महोत्सव में कहा कि कला ही सत्य है क्योंकि कला विविधता का स्वागत करती है और यही कारण है कि कला दुनिया के तानाशाहों और फासीवादियों के लिए खतरा है।
अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर नए शुल्क लगाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया घोषणा पर डी नीरो ने कहा ‘‘अमेरिका के तानाशाह राष्ट्रपति ने खुद को अमेरिका की एक प्रमुख सांस्कृतिक संस्था का प्रमुख नियुक्त कर लिया है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ राष्ट्रपति ने कला, मानविकी और शिक्षा के लिए धन और सहायता में कटौती की है। अब उन्होंने अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। आप कनेक्टिविटी पर शुल्क नहीं लगा सकते।’’
अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो, लियोनार्डो डिकैप्रियो और क्वेंटिन टैरेंटिनो सहित सिनेमा जगत की अधिकांश हस्तियां फ्रेंच रिवेरा में आयोजित कान फिल्म महोत्सव में शामिल हुईं, जहां इस भव्य समारोह का 78वां संस्करण शुरू हुआ।
अगले 12 दिनों में, कान में कई समारोहों में विभिन्न फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी जिनमें ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’’, स्पाइक ली की ‘‘हाईएस्ट 2 लोएस्ट’’ और एरी एस्टर की ‘‘एडिंगटन’’ शामिल हैं।
डिकैप्रियो ने ‘रेड कार्पेट’ से किनारा कर लिया, लेकिन मंगलवार को जब उन्होंने डी नीरो को मानद ‘पाल्मे डी'ओर’ पुरस्कार दिया, तो लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। यह वह क्षण था, जो फिल्मकार मार्टिन स्कॉर्सेस संग काम कर चुके दो सितारों को एक साथ लाया। मार्टिन स्कॉर्सेस को ‘‘टैक्सी ड्राइवर’’ के लिए 49 साल पहले यह पुरस्कार दिया गया था।
धन्यवाद देने के बाद डी नीरो, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में बोलने लगे, जिन्होंने हाल में कहा था कि वह अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर नए शुल्क लगाएंगे।
अमेरिकी अभिनेता और निर्देशक डी नीरो ने कहा, ‘‘कला ही सत्य है। कला विविधता का स्वागत करती है। यही कारण है कि कला दुनिया के तानाशाहों और फासीवादियों के लिए खतरा है।
समारोह में आए टैरेंटिनो ने महोत्सव के उद्घाटन की घोषणा की और फिर तुरंत माइक रखकर मंच से चले गए। इसके बाद एमिली बोन्निन की फ्रांसीसी रोमांटिक फिल्म ‘‘लीव वन डे’’ प्रदर्शित की गई।
क्वेंटिन टैरेंटिनो बुधवार को फिल्मकार जॉर्ज शेरमैन को श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर ‘‘अनोरा’’ के निर्देशक और पिछले साल ‘पाल्मे डी'ओर’ से पुरस्कृत सीन बेकर भी मौजूद रहेंगे।
इस समारोह के साथ ही कान में एक व्यस्त दिन का समापन हुआ, जिसमें यूक्रेन पर बनी फिल्में, जूलियट बिनोचे की अध्यक्षता में पाम डी'ओर का निर्णय करने वाली जूरी का परिचय, तथा चार्ली चैपलिन की ‘‘द गोल्ड रश’’ की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उसके संरक्षित संस्करण को दिखाया गया।
इस साल का कान फिल्म महोत्सव ट्रंप द्वारा अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर नए शुल्क लगाने की घोषणा के बाद से ही चर्चा में है। हालांकि, योजना को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
मंगलवार के उत्सव के बाद बुधवार को टॉम क्रूज की वापसी होगी। महोत्सव में ‘‘टॉप गन: मेवरिक’’ लाने के तीन साल बाद, वह नवीनतम ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल’’ फिल्म के साथ वापस आ गए हैं।
कान के शीर्ष पुरस्कार, ‘पाल्मे डी'ओर’ के लिए 22 फिल्में प्रतिस्पर्धा करेंगी। पुरस्कार की घोषणा 24 मई को होगी। इन फिल्मों में वेस एंडरसन की ‘‘द फोनीशियन स्कीम’’, रिचर्ड लिंकलेटर की ‘‘नोवेल वेग’’, लिन रामसे की ‘‘डाई, माई लव’’, जोआचिम ट्रायर की ‘‘सेंटीमेंटल वैल्यू’’, केली रीचर्ड की ‘‘द मास्टरमाइंड’’, ओलिवर हरमंस की ‘‘द हिस्ट्री ऑफ साउंड’’, जूलिया डुकोर्नौ की ‘‘अल्फा’’ और जाफर पनाही की ‘‘ए सिंपल एक्सीडेंट’’ शामिल हैं।
एपी आशीष