हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों से बातचीत की
शुभम माधव
- 14 May 2025, 08:51 PM
- Updated: 08:51 PM
चंडीगढ़, 14 मई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों से फोन पर बात की, उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इनमें से एक कैथल के एक गांव का अर्पणदीप सिंह सरकारी स्कूल का छात्र है और एक किसान का बेटा है।
मंगलवार को परिणाम घोषित होने के बाद बुधवार को बातचीत के दौरान छात्रों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि ये मेधावी छात्र युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाले आदर्श बनकर उभरे हैं।
मुख्यमंत्री ने वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अर्पणदीप सिंह, कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जींद के सरोज तथा विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भिवानी के नमन से बात की।
उन्होंने अव्वल आने वाले विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता आत्मविश्वास, परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
अर्पणदीप सिंह ने कैथल में संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं।
उन्होंने कहा कि वह एक छोटे किसान के बेटे हैं, जिनके पास दो एकड़ से भी कम जमीन है।
सिंह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के शिक्षकों ने उनका बहुत मार्गदर्शन किया और उन्हें प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा के विद्यार्थी देशभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, जो गर्व की बात है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है और आगे भी करती रहेगी। सैनी ने कहा कि आज जो छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, वे कल समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
मुख्यमंत्री ने छात्रों के माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई दी तथा कहा कि छात्रों की सफलता में उनका समर्पण और प्रोत्साहन भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत करते रहने तथा राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आग्रह किया।
इस बीच तेजाब हमले की पीड़िता 17 वर्षीय काफी चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड में 12वीं मानविकी वर्ग में 95.6 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनीं।
तीन साल की उम्र में तेजाब हमले के कारण अपनी आंखों की रोशनी गंवा चुकीं काफी ने कहा, "मैं आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं और समाज की सेवा करना चाहती हूं।"
पंचकूला के एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा सृष्टि शर्मा ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपने माता-पिता और शिक्षकों को गौरवान्वित किया है। मैंने कोई निजी ट्यूशन नहीं ली।
भाषा
शुभम