मुझे खुशी है कि हमारी सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कसाब के प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट किया: फडणवीस
देवेंद्र माधव
- 14 May 2025, 09:16 PM
- Updated: 09:16 PM
मुंबई, 14 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि उन्हें तब बहुत संतुष्टि तब मिली जब उन्हें पता चला कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उस आतंकी अड्डे को नष्ट कर दिया है जहां 26/11 के हमलावर अजमल कसाब ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
इस अभियान की सफलता को चिह्नित करने के लिए मुंबई में ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान फडणवीस ने कहा कि सैन्य हमलों के जरिये दुनिया को एक मजबूत संदेश दिया गया है कि भारत झुकेगा नहीं या न्याय की खोज में रुकेगा नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम थकेंगे नहीं। इस अभियान ने हमारी ताकत और संकल्प को दर्शाया है।’’
वह हाल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई दृढ़ प्रतिक्रिया का जिक्र कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह और जे पी नड्डा (जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं) समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा रविवार को इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के बाद 11 दिवसीय राष्ट्रव्यापी ‘तिरंगा यात्रा’ शुरू की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने सटीक हमला कर नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का आतंरिक हिस्सा भी शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे वह मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद संस्थापक) हो या अबू जिंदाल, ऐसे तत्वों को निशाना बनाया गया। दुनिया अब जानती है कि हमारी रक्षा प्रणाली कितनी अभेद्य है।’’
फडणवीस ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से जवाबी कार्रवाई की, लेकिन एक भी हमला सफल नहीं हुआ। हमारी रक्षा क्षमता मजबूत बनी रही।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे व्यक्तिगत रूप से खुशी हुई जब मुझे पता चला कि हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में उस आतंकी स्थल पर हमला किया जहां कसाब ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था।’’
उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया की तीव्रता से पाकिस्तान हिल गया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार सशस्त्र बलों का समर्थन किया है।
फडणवीस ने कहा, ‘‘यह तिरंगा यात्रा उनके अटूट साहस के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित की गई है।’’
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार और पंकजा मुंडे, भाजपा के कई विधायक और पार्टी कार्यकर्ता भी रैली में शामिल हुए।
भाषा
देवेंद्र