दिल्ली में ऑनलाइन नौकरी घोटाले का भंडाफोड़, सरगना समेत 13 लोग गिरफ्तार
रवि कांत रवि कांत माधव
- 15 May 2025, 05:02 PM
- Updated: 05:02 PM
नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो नौकरी चाहने वालों को पैसों का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी करता था। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक इस सिलसिले में ऑनलाइन नौकरी घोटाले के सरगना समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने नौकरी चाहने वाले लोगों को प्रशिक्षण, दस्तावेजीकरण और किट वितरण जैसी विभिन्न फर्जी प्रक्रियाओं के लिए भुगतान करने का लालच दिया।
पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा, ‘‘ यह कार्रवाई एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई, जिसने चिकित्सा क्षेत्र में नौकरी की तलाश करते हुए जनवरी में शाइन.कॉम और नौकरी.कॉम पर अपनी निजी जानकारियां अपलोड की थीं। सत्ताइस जनवरी को उसे एक महिला का फोन आया जिसने खुद को प्रिया बताया और उसे नौकरी का प्रस्ताव दिया तथा 500 रुपये की राशि मांगी।’’
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि पीड़ित महिला द्वारा धन राशि जमा कराने के बाद अतुल नाम के एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया, जिसने टेलीफोन पर साक्षात्कार लिया और प्रशिक्षण के लिए 3,999 रुपये की मांग की।
अगले कुछ दिनों में, शिकायतकर्ता महिला से दस्तावेज सत्यापन के लिए 7,500 रुपये, कार्य किट भेजने के लिए 7,250 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने के लिए कहा गया, तथा अंततः उससे वेतन वाले खाते की जांच के लिए 11,000 रुपये की मांग की गयी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ पीड़ित महिला को संदेह हुआ और उसने आगे पैसे देने से इनकार कर दिया। जब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से संपर्क किया। ’’
इस सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
पुलिस को नोएडा के एक एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज मिले, जिसमें एक नकाबपोश संदिग्ध व्यक्ति पीड़ित महिला के खाते से नकदी निकालते हुए दिखाई दिया।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘कॉल विवरण रिकॉर्ड और शाइन.कॉम के आईपी लॉग सहित तकनीकी निगरानी का उपयोग करते हुए, पुलिस ने एक व्यक्ति तक पहुंच बनाई, जो संदिग्ध के प्रोफाइल से मेल खाता था। आगे की निगरानी से पता चला कि वह नोएडा के सेक्टर-3 की एक इमारत से काम कर रहा था।’’
स्थानीय पुलिस की सहायता से दिल्ली पुलिस ने 14 मई को घटनास्थल पर छापा मारा, जिसके बाद फाहिक सिद्दीकी के साथ छह अन्य पुरुषों और छह महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। दूसरे आरोपी मोहित कुमार को लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने आठ लैपटॉप, 47 मोबाइल फोन, 57 सिम कार्ड, 15 डेबिट कार्ड, दो वाई-फाई डोंगल और 1,31,500 रुपये नकद जब्त किए।
पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत