कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुराल में ‘हमले’ के दावे वाली फर्जी पोस्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज
रंजन रंजन पवनेश
- 15 May 2025, 08:56 PM
- Updated: 08:56 PM
बेलगावी (कर्नाटक), 15 मई (भाषा) सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी के बेलगावी स्थित ससुराल में घर पर ''हमले'' के दावे वाली फर्जी पोस्ट के मामले में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर यहां सीईएन पुलिस थाने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के खाताधारक अनीसुद्दीन के खिलाफ गलत पोस्ट को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2) (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देना और 192 (ए) (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित फर्जी पोस्ट को रीट्वीट करने के लिए प्राथमिकी में दो अन्य ‘एक्स’ खाताधारकों - खुबानी और द्रुमी को भी नामजद किया गया है। इन खाताधारकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड़ ने बुधवार को पुष्टि की थी, ‘ऐसी कोई घटना नहीं हुई है’ और उन्होंने स्पष्ट किया था कि पोस्ट झूठी है।
'एक्स' पर डाली गई सोशल मीडिया पोस्ट, जिसे बाद में 'डिलीट' कर दिया गया को लेकर माना जा रहा है कि इसे भारत के बाहर से पोस्ट किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अनीस कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया का रहने वाला है ।
इससे पहले दिन में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) को कानून के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (कर्नल सोफिया) बेलगावी की बहू है, उनके पति बेलगावी से हैं। वहां के एसपी ने पहले ही बयान दिया है। हमने प्राथमिकी दर्ज करने और कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को सूचित करने को कहा है। वे ऐसा करेंगे... यह राज्य और देश का अपमान है। यह उचित नहीं है।’’
पुलिस के अनुसार, एहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस की एक टीम गोकक तालुका में कर्नल कुरैशी के ससुराल गई थी और उनके घर के बाहर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान पर भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ संवाददाता सम्मेलन में घटनाक्रम से मीडिया को अवगत कराया था।
भाषा रंजन रंजन