नोएडा प्राधिकरण ने झूठे दावों के साथ क्लब की सदस्यता देने के लिए सेक्टर 44 आरडब्ल्यूए को नोटिस भेजा
सं सुरभि
- 16 May 2025, 12:02 AM
- Updated: 12:02 AM
नोएडा (उप्र), 15 मई (भाषा) नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 44 के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को ‘‘भ्रामक’’ दावों के साथ निवासियों को अपने आगामी क्लब की सदस्यता देने के लिए नोटिस जारी किया है।
नोटिस के अनुसार, आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण की स्वीकृत योजना को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है, जिसमें कार पार्किंग के लिए निर्धारित क्षेत्र को एक विशाल हरित क्षेत्र के रूप में दिखाया गया है, जिससे सदस्यों के लिए शानदार सुविधाओं का आभास होता है।
सेक्टर 44 नोएडा का एक पॉश रिहायशी इलाका है, जहां शीर्ष नौकरशाहों, न्यायाधीशों, बिल्डरों और सरकारी अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों के विला और घर हैं।
नोएडा विकास प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें निवासियों से शिकायतें मिली हैं कि स्वीकृत लेआउट योजना में क्लब के सामने के क्षेत्र को पार्किंग स्थल के रूप में दिखाया गया है। हालांकि, लेआउट की ‘सॉफ्ट कॉपी’, जिसे निवासियों के बीच प्रसारित किया गया है, ने इस क्षेत्र को हरे-भरे विस्तार के रूप में दिखाया है। हमने आरडब्ल्यूए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।’’
संपर्क किए जाने पर, सेक्टर 44 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुधीर सूद ने कहा, ‘‘हम क्लब समिति के सदस्यों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद नोटिस का जवाब देंगे।’’
निवासियों ने प्राधिकरण की स्वीकृत योजना में कई अन्य उल्लंघनों का भी आरोप लगाया है।
एक निवासी ने पूछा, ‘‘क्लब के लिए स्वीकृत योजना में खुली और भूमिगत कार पार्किंग दोनों को चिह्नित किया गया है। अब, आरडब्ल्यूए ने नोएडा प्राधिकरण को एक हलफनामा प्रस्तुत किया है जिसमें कहा गया है कि दूसरे चरण में भूमिगत (बेसमेंट) पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। यह कैसे संभव है? इमारत तैयार होने के बाद बेसमेंट कैसे खोदा जा सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भूमिगत कार पार्किंग स्थल कभी नहीं बनाया जाएगा, जबकि खुली कार पार्किंग का उपयोग ‘हरित क्षेत्र’ के रूप में किया जाएगा। इसलिए, सभी कारें निवासियों के घरों के सामने पार्क की जाएंगी, जिससे सेक्टर में गंदगी फैलेगी।’’
संपर्क किए जाने पर नोएडा प्राधिकरण की महाप्रबंधक (योजना) मीनू भार्गव ने कहा, ‘‘आरडब्ल्यूए के हलफनामे में कहा गया है कि दूसरे चरण में भूमिगत कार पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा, उसका कोई मतलब नहीं है। उन्हें स्वीकृत योजना के अनुसार ही चलना होगा और उसी के अनुसार सभी निर्माण कार्य करने होंगे।’’
कुछ निवासियों ने कहा कि भूमि एक खेल और सांस्कृतिक क्लब के उद्देश्य से आवंटित की गई थी। एक निवासी ने पूछा, ‘‘स्वीकृत योजना में स्विमिंग पूल, जिम और खेल गतिविधियों के नाम पर शायद ही कुछ है। वे किस तरह का क्लब बनाने जा रहे हैं।’’
भाषा सं