गाजा में इजराइल के हमलों में 82 लोगों की मौत
एपी नोमान सुरेश
- 21 May 2025, 07:02 PM
- Updated: 07:02 PM
दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 21 मई (एपी) गाज़ा पट्टी में इज़राइल के हमलों में बुधवार को कम से कम 82 लोग मारे गए जिनमें एक सप्ताह का बच्चा भी शामिल है। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय और क्षेत्र के अस्पतालों ने यह जानकारी दी।
इज़राइल के आक्रमण बढ़ाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाराज़गी के बीच ये हमले हुए हैं।
दक्षिणी शहर में इज़राइली हमलों में 24 लोग मारे गए, जिनमें से 14 एक ही परिवार के थे। मध्य गाजा में एक सप्ताह के शिशु की मौत हो गई। इजरायल ने हाल में संभावित विस्तारित आक्रमण के मद्देनजर खान यूनिस में निकासी के नए आदेश दिए थे।
इज़राइली सेना ने हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि वह हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है और उसने हमास के चरमपंथियों पर नागरिक क्षेत्रों से गतिविधियां चलाने का आरोप लगाया।
गाज़ा में युद्ध उस वक्त शुरू हुआ जब हमास के नेतृत्व वाले चरमपंथियों ने दक्षिणी इज़राइल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और उसने 251 अन्य का अपहरण कर लिया।
गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इज़राइल के जवाबी हमले ने गाज़ा के बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया है, जिसमें 53,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं और इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हालांकि मंत्रालय अपनी गणना में नागरिकों और लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करता है।
इस बीच फलस्तीनी प्राधिकरण ने बताया कि इज़राइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट के जेनिन शहर में राजनयिकों के एक समूह के दौरे के दौरान गोलीबारी की घटना हुई।
जब गोलियां चलीं, तब राजनयिक जेनिन में मानवीय स्थिति का निरीक्षण करने के आधिकारिक मिशन पर थे। इज़राइली सेना ने गोलीबारी पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।
नाम न बताने के अनुरोध पर एक सहायताकर्मी ने बताया कि करीब 20 राजनयिकों के एक प्रतिनिधिमंडल को फलस्तीनी प्राधिकरण द्वारा जेनिन में स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही थी। क्षेत्रीय, यूरोपीय और पश्चिमी राजनयिकों का समूह जेनिन शरणार्थी शिविर के प्रवेश द्वार के पास खड़ा था, जब उन्होंने दोपहर करीब दो बजे गोलियां चलने की आवाज सुनी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि गोलियां कहां से चलीं।
जिस वक्त समूह के नजदीक से गोलियां चलीं, फुटेज में कई राजनयिकों को मीडिया को साक्षात्कार देते हुए देखा जा सकता है, , जिससे वे भागने लगे।
जेनिन इस वर्ष की शुरुआत से ही पश्चिमी तट के चरमपंथियों के विरुद्ध इज़राइल की व्यापक कार्रवाई का स्थल रहा है।
एपी नोमान