रुपया 47 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 85.87 प्रति डॉलर पर
निहारिका अजय
- 07 Jul 2025, 04:15 PM
- Updated: 04:15 PM
मुंबई, सात जुलाई (भाषा) वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने के बीच रुपया सोमवार को 47 पैसे की भारी गिरावट के साथ 85.87 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी व्यापार शुल्कों पर अनिश्चितताओं के बीच विदेशी पूंजी की निकासी से स्थानीय मुद्रा पर और दबाव पड़ा।
अमेरिका के अपने व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क बढ़ोतरी की समयसीमा नौ जुलाई से पहले नए समझौते करने का दबाव बढ़ा दिया है। साथ ही अमेरिका ने देशों को चेतावनी दी है कि एक अगस्त से उनपर उच्च शुल्क लागू हो सकते हैं। इससे रुपये पर और दबाव पड़ेगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही ब्रिक्स समूह की ‘‘अमेरिका विरोधी नीतियों’’ का साथ देने वाले देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी है। ब्रिक्स समूह में शामिल देशों के नेता छह-सात जुलाई को 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील में हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.53 पर खुला। दिन में 85.51 से 86.03 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में यह 85.87 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 47 पैसे की गिरावट है।
रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 85.40 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.41 पर पहुंच गया।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि अगस्त में उत्पादन में वृद्धि और सितंबर में उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद के बावजूद सऊदी अरब के एशियाई आपूर्ति के लिए कच्चे तेल की कीमतें बढ़ाने के कारण पेट्रोलियम कंपनियों और आयातकों की लगातार डॉलर खरीद से रुपये में गिरावट आई।
घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 9.61 अंक की बढ़त के साथ 83,442.50 अंक पर रहा। वहीं निफ्टी 25,461.30 अंक पर लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 760.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा निहारिका